पटना: हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी इन दिनों महागठबंधन से नाराज दिख रहे हैं. इस दौरान मांझी की दलित नेताओं से हो रही मुलाकात से प्रदेश में राजनीति की नई सुगबुगाहट शुरू होती नजर आ रही है. दलित नेताओं से मांझी की मुलाकात पर कांग्रेस, आरजेडी और हम के नेता अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कई दलित नेताओं ने की मुलाकात
2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से राजनीति गर्म होती दिख रही है. 2 दिन पहले जीतन राम मांझी ने महागठबंधन से अलग होकर विधानसभा चुनाव लड़ने का संकेत दिया था. उसके बाद से लगातार दलित नेता मांझी से संपर्क करने में लगे हुए हैं. बीजेपी के दलित नेता संजय पासवान के साथ-साथ बीजेपी के ही रामप्रीत पासवान ने भी मांझी से मुलाकात की. वहीं, वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी जीतन राम मांझी से मुलाकात कर राजनीति में नई दिशा का संकेत दिया है.