बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RJD में टूट की बात में कितना है दम! बिहार में सियासी पारा है गर्म - RJD में टूट

जब विधायक ने आरजेडी में टूट की भविष्यवाणी की तो किसी को कोई आश्चर्य नहीं हुआ. लेकिन, उनके दूसरे बयान ने बिहार का सियासी माहौल गर्म कर दिया है.

सियासत गर्म

By

Published : Sep 17, 2019, 6:05 PM IST

पटना:आरजेडी विधायक महेश्वर यादव ने अपने बयान से एक बार फिर बिहार की सियासत गर्म कर दी है. तेजस्वी यादव को लेकर सोमवार को उन्होंने बयान दिया था कि तेजस्वी के गिरिराज सिंह के साथ संबंध हैं. साथ ही उन्होंने आरजेडी में अंदरुनी खींचतान की बात कही थी. इस बयान को लेकर आरजेडी नेताओं के बीच खलबलाहट सी मची हुई है. हालांकि महेश्वर यादव ऐसे बयान पहले भी देते रहे हैं.

राजद विधायक का दावा
आपको बता दें कि महेश्वर यादव पहले भी इस तरह के सियासी बयान देते रहे हैं. यही कारण है कि जब उन्होंने आरजेडी में टूट की भविष्यवाणी की तो किसी को कोई आश्चर्य नहीं हुआ. लेकिन, उनके दूसरे बयान ने बिहार का सियासी माहौल गर्म कर दिया है. इस बार विधायक ने दावा किया है कि पिछले 3 महीने से तेजस्वी यादव बिहार से बाहर रहे और इस दौरान वह गिरिराज सिंह के संपर्क में थे. इस दौरान उन्होंने गिरिराज सिंह से सांठ-गांठ कर ली, जिसे पार्टी के लोग बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे हैं. इस कारण आरजेडी के दो-तिहाई विधायक चुनाव से पहले नीतीश को समर्थन देंगे.

राजद विधायक महेश्वर यादव

राजद नेता ने बीजेपी-जदयू पर किया हमला
हालांकि, आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने इस बयान को कोई महत्व नहीं देते हुए दावा किया है कि पार्टी पूरी तरह एकजुट है. उन्होंने इस बात को नकारते हुए बीजेपी और जेडीयू पर वार किया. उन्होंने कहा कि दूसरे दल अपनी स्थिति छुपाने के लिए इस तरह की बातों को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने बीजेपी और जेडीयू पर वार करते हुए कहा कि अन्य दलों में आंतरिक मामला अभी और गर्म है. अन्य दलों में नेता और नीति दोनों को लेकर सियासी तनाव बढ़ा हुआ है.

बिहार विधानसभा की सियासत गर्म

बीजेपी का पलटवार
इधर, इस बात को लेकर बीजेपी नेता मृत्युंजय झा ने कहा कि जब किसी भी घर के अंदर असंतुलन की स्थिति बन जाए और अभिभावक के प्रति किसी को विश्वास न रहे तो ऐसे में कोई भी उस घर में नहीं रहना चाहेगा. ऐसी ही स्थिति अभी राजद नेताओं की है. आने वाले समय में बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है.

अब देखना ये है कि किसके दावे में कितनी सच्चाई है. फिलहाल, राजद के नेताओं के बीच तनाव का माहौल तो जरूर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details