पटना:आरजेडी विधायक महेश्वर यादव ने अपने बयान से एक बार फिर बिहार की सियासत गर्म कर दी है. तेजस्वी यादव को लेकर सोमवार को उन्होंने बयान दिया था कि तेजस्वी के गिरिराज सिंह के साथ संबंध हैं. साथ ही उन्होंने आरजेडी में अंदरुनी खींचतान की बात कही थी. इस बयान को लेकर आरजेडी नेताओं के बीच खलबलाहट सी मची हुई है. हालांकि महेश्वर यादव ऐसे बयान पहले भी देते रहे हैं.
राजद विधायक का दावा
आपको बता दें कि महेश्वर यादव पहले भी इस तरह के सियासी बयान देते रहे हैं. यही कारण है कि जब उन्होंने आरजेडी में टूट की भविष्यवाणी की तो किसी को कोई आश्चर्य नहीं हुआ. लेकिन, उनके दूसरे बयान ने बिहार का सियासी माहौल गर्म कर दिया है. इस बार विधायक ने दावा किया है कि पिछले 3 महीने से तेजस्वी यादव बिहार से बाहर रहे और इस दौरान वह गिरिराज सिंह के संपर्क में थे. इस दौरान उन्होंने गिरिराज सिंह से सांठ-गांठ कर ली, जिसे पार्टी के लोग बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे हैं. इस कारण आरजेडी के दो-तिहाई विधायक चुनाव से पहले नीतीश को समर्थन देंगे.