पटना:अपने ही कार्यकर्ता के साथ मारपीट का आरोप झेल रहे आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) पर चौतरफा हमले शुरू हो गए हैं. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल में तो पहले से ही मारपीट की संस्कृति रही है. हालांकि हम महासचिव दानिश रिजवान ने तेजप्रताप के बहाने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि साजिशन उन्हें बार-बार नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है, जोकि ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें-RJD छोड़ेंगे तेजप्रताप यादव! ट्वीट कर कहा- 'पिता से मिलकर दूंगा इस्तीफा'
आरजेडी में मारपीट की संस्कृति: बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि आरजेडी नीति और सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी नहीं है. वहां कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट होना आम बात है. उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है, जब राष्ट्रीय जनता दल में कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की घटना हुई हो. पहले भी सनोज यादव के साथ मारपीट की घटना हुई थी.
तेजप्रताप पर हम को आया 'प्यार':वहीं, हम के प्रधान महासचिव दानिश रिजवान ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने घर में ही तेजप्रताप के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. जिस तरह बार-बार उन्हें नीचा दिखाया जाता है, वह उचित नहीं है. तेजस्वी दरअसल तानाशाह की तरह काम कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव के समय जिस तरह से तेजस्वी ने पोस्टर से लालू यादव की तस्वीर हटाई. इस बार अपने समर्थकों के बहाने राबड़ी देवी की तस्वीर भी हटा दी.
लालू को करना चाहिए हस्तक्षेप:दानिश रिजवान ने कहा कि लालू यादव को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम आरजेडी अध्यक्ष से मांग करते हैं कि वो तेजप्रताप के साथ न्याय करें उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस तरह तानाशाही रवैया अपनाते हैं, उससे लगता है कि वो नेता प्रतिपक्ष के रूप में भी अपनी भूमिका ठीक तरीके से नहीं निभा पा रहे हैं.