पटना:बिहार विधानसभा में बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुसलमानों का वोटिंग राइट (Voting Rights of Muslims) छीनने और उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक बताने वाले बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) के बयान पर जमकर हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने कहा कि बीजेपी विधायक समाज को बांटने वाला बयान दे रहे हैं. इसके बावजूद सीएम नीतीश कुमार की ओर से कोई बयान नहीं आया है और ना ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: सदन में बोले तेजस्वी- 'किसी में.. दम नहीं, जो मुसलमान भाईयों का अधिकार छीन सके'
'शाहनवाज भाई आपका वोटिंग अधिकार छीना जाएगा': इस दौरान अपनी बात रखते हुए नेता प्रतिपक्ष ने उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) से अपील करते हुए कहा कि शाहनवाज भाई आपका भी वोटिंग अधिकार छीन लिया जाएगा. बिहार के मुख्य सचिव भी मतदान नहीं कर सकेंगे. जिसके बाद उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) बोलने के लिए उठ खड़े हुए. उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि जब इस देश को आजादी मिली और जिन लोगों ने ये तय किया कि ये जननी मातृभूमि है. जितना आपका देश है, उतना हम सब का देश है. इसे कोई दखल नहीं कर सकता है. इस पर चर्चा ही नहीं होनी चाहिए. भारत का संविधान नागरिकता छीनने का अधिकार ही नहीं देता है, चाहे कितना ही बहुमत आ जाए.
हरि भूषण ठाकुर पर कार्रवाई की मांग: इस बारे में आरजेडी प्रवक्ता अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि नीतीश कुमार की ओर से कोई बयान आएगा लेकिन न तो मुख्यमंत्री ने कोई बयान दिया और न ही हरि भूषण ठाकुर के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई. उन्होंने कहा कि शाहनवाज हुसैन से उम्मीद करता हूं कि अपने विधायक के खिलाफ पार्टी से बात कर कार्रवाई कराएं.