बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RCP सिंह के बंगला खाली कराने पर बोले अशोक चौधरी- 'राजनीतिक या व्यक्तिगत कारणों से नहीं लिया गया फैसला' - etv news

RCP सिंह के बंगला खाली करने को लेकर राजनीतिक तेज (Political On Over RCP Singh Vacating Bungalow) हो गई है. अशोक चौधरी ने सफाई दिया है. उन्होंंने कहा कि उनके बंगला खाली करने को लेकर कोई राजनीतिक ना ही कोई व्यक्तिगत कारण है. आरसीपी सिंह जिस बंगले में रहते थे, उसी बंगला को मुख्य सचिव को चिन्हित क्यों किया गया है. इस पर अशोक चौधरी ने कहा क्योंकि उस तरह का कोई और बड़ा बंगला नहीं था. पढ़ें पूरी खबर...

RCP सिंह के बंगला खाली करने को लेकर सियासत
RCP सिंह के बंगला खाली करने को लेकर सियासत

By

Published : Jun 10, 2022, 5:27 PM IST

पटना: राजधानी पटना में जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Senior JDU leader and Union Minister RCP Singh) पटना में संजय गांधी के जिस बंगले में रहते थे अब उसे मुख्य सचिव के नाम से चिन्हित कर दिया गया है. और इस पर अब सियासत शुरू हो गया है. इसको लेकर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Minister Ashok Chaudhary) ने सफाई देते हुए कहा कि राजनीतिक और व्यक्तिगत कारणों से फैसला नहीं लिया गया है. आरसीपी सिंह जिस बंगले में रहते थे, उसी बंगला को मुख्य सचिव को चिन्हित क्यों किया गया है. इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि, क्योंकि उस तरह का कोई और बड़ा बंगला नहीं था, इसलिए उन्हें ये बंगला आवंटित किया गया है.

ये भी पढ़ें-मंत्रिमंडल से इस्तीफे के सवाल पर बोले RCP सिंह- ये प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार

'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 सर्कुलर रोड आवास बंगला में अभी रह रहे हैं. जब गए थे तो उस समय उन्हें अस्थाई तौर पर दिया गया था. लेकिन मुख्यमंत्री आवास में जो बंगला है, उसमें तकनीकी टीम ने कुछ सुझाव दिए हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री आवास के बंगले में समय लग सकता है, और इसीलिए मुख्यमंत्री आवास के साथ 7 सर्कुलर रोड आवास को अटैच कर दिया गया है. जो मुख्य सचिव के नाम से चिन्हित था. इसलिए मुख्य सचिव को 7 स्टैंड रोड आवास वाला बंगला अब चिन्हित किया गया है. आरसीपी सिंह और संजय गांधी के बीच किस तरह का समझौता था, उस पर मुझे कुछ नहीं बोलना है. लेकिन संजय गांधी को 7 स्टैंड रोड के स्थान पर 10 एम स्टैंड रोड वाला बंगला दे दिया गया है.'- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री

RCP सिंह के बंगला खाली करने पर सियासत:बता दें किपहले आरसीपी सिंह को राज्यसभा पार्टी ने नहीं भेजा है, जिसके कारण केंद्र में मंत्री पद पर भी जाना तय है. और अब जिस बंगले में रह रहे थे, उसे भी मुख्य सचिव के नाम से चिन्हित कर दिया गया है. ऐसे में बंगला छोड़ना पड़ेगा. अब देखना है कि संजय गांधी को 10एम स्टैंड रोड वाला जो बंगला दिया गया है, उसमें आरसीपी सिंह रहते हैं या नहीं, लेकिन फिलहाल आरसीपी सिंह का विरोधी खेमा हावी होता दिख रहा है. और पार्टी में साइड करने की कोशिश हो रही है.

RCP सिंह को पटना का सरकारी बंगला खाली करना होगा: गौरतलब है कि आरसीपी सिंह को एक बार फिर झटका लगा है. बिहार विधान परिषद पुल से नीतीश कुमार के नजदीकी संजय गांधी को 7 स्टैंड रोड बंगला दिया गया था. जिसमें केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) पिछले कई सालों से रह रहे थे. यहीं से अपनी राजनीति भी कर रहे थे. लेकिन पार्टी के अंदर ललन सिंह से 36 के आंकड़े के बाद आरसीपी सिंह राज्यसभा की उम्मीदवारी गई, और अब उनसे बंगला भी ले लिया गया है. बिहार विधान परिषद पुल से सात स्टैंड रोड बंगला को केंद्रीय पूल में वापस लेते हुए मुख्य सचिव के नाम से कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-RCP सिंह के पैतृक गांव मुस्तफापुर में मायूसी, बोले ग्रामीण- 'आगे बढ़ाकर पैर खींच लेना सीएम नीतीश की पुरानी आदत'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details