पटना:राजधानी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक बार फिर पटना पुलिस द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पटना सिटी चौक थाना की पुलिस ने शहीद भगत सिंह चौक पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया. जहां बिना मास्क पहने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी.
पटना: पुलिस ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, मास्क नहीं लगाने पर कराई उठक-बैठक - जरुरतमंदों के बीच मास्क का वितरण
पटना में पुलिस ने समाजसेवियों के साथ मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पटना पुलिस और शांति समिति के संयुक्त तत्वाधान में लोगों से मास्क पहनने की अपील की गई. इस दौरान पुलिस ने बिना मास्क पहने लोगों को उठक-बैठक भी कराया.
![पटना: पुलिस ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, मास्क नहीं लगाने पर कराई उठक-बैठक मास्क नहीं लगाने पर कराई उठक-बैठक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9665634-thumbnail-3x2-patna-mask-abhiyan.jpg)
मास्क नहीं लगाने पर कराई उठक-बैठक
मास्क नहीं लगाने पर कराई उठक-बैठक
मास्क चेकिंग अभियान के दौरान बिना मास्क पहने पकड़े गए लोगों को कान पकड़कर उठक-बैठक भी कराया. इस दौरान समाजसेवी रामजी योगेश द्वारा जागरूकता अभियान के तहत जरुरतमंदों के बीच मास्क का वितरण भी किया गया.
मास्क चेकिंग अभियान
'दो गज दूरी मास्क है जरूरी'
समाजसेवी रामजी योगेश ने कहा कि जब तक कोरोना का वैक्सीन नहीं आ जाता है तब तक कोरोना से बचने के लिए दो गज की दूरी, सैनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल करना होगा. जिसको लेकर आज शहीद भगत सिंह चौक पर जागरूकता अभियान भी चलाया गया है.