पटना: बिहार मेंपुलिस( Bihar Police )महकमे में फेरबदल जारी है. अब जो खबर मिल रही है उसके अनुसार, तीन साल से एक ही कार्यालय में पोस्टेड पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का तबादला होगा. इस बाबत बिहार पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण विभाग की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में स्पोर्ट्स कोटा से बनें सब-इंस्पेक्टर और सिपाही, 106 पदों पर निकली बहाली
दरअसल, पुलिस मुख्यालय ( Bihar Police Headquarters ) को लगातार यह खबर मिल रही थी कि बिहार के विभिन्न जिलों में तैनात पुलिसकर्मी लंबे समय से एक ही कार्यालय में पदस्थापित हैं, जो कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से ठीक नहीं है और नियम के विरुद्ध है. यही कारण है कि पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण विभाग ने सभी जिले के एसपी और एसएसपी को निर्देश जारी किया है.