बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: प्रदर्शन कर रहे मनरेगा मजूदरों और पुलिस के बीच झड़प, वाटर कैनन का इस्तेमाल

प्रदर्शन कर रहे मजदूरों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया. इस दौरान कई मजदूरों को चोटें भी आईं हैं. साथ ही प्रदर्शन कर रहे हैं मजदूरों द्वारा चलाए गए ईंट और पत्थर से एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है.

वाटर कैनन का इस्तेमाल

By

Published : Jul 31, 2019, 2:35 PM IST

पटना: जेपी गोलंबर के पास 9 सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे मनरेगा मजदूरों पर पटना पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया है. सभी मजदूर कारगिल चौक से राजभवन की तरफ प्रदर्शन करते हुए जा रहे थे. प्रदर्शनकारियों का हंगामा देख पुलिस ने जेपी गोलंबर पास उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने उनपर वाटर कैनन से पानी का बौछार कर दिया.

मनरेगा मजदूरों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल

निकाला था विरोध मार्च
दरअसल, अपनी 9 सूत्री मांगों के समर्थन में मनरेगा मजदूर विकास संगठन के बैनर तले सैकड़ों मनरेगा मजदूरों ने कारगिल चौक से राजभवन तक मार्च निकाला था. पटना पुलिस ने कारगिल चौक पर जुलूस को रोकने का प्रयास किया. लेकिन मजदूर और उग्र हो गए. जिसे शांत कराने के लिए पुलिस ने वाटर का इस्तेमाल किया तब जाकर ईट पत्थर चला रहे मजदूर शांत हुए.

मनरेगा मजदूरों का हंगामा

एक पुलिसकर्मी घायल
वहीं, प्रदर्शन कर रहे मजदूरों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया. इस दौरान कई मजदूरों को चोटें भी आईं हैं. साथ ही प्रदर्शन कर रहे हैं मजदूरों द्वारा चलाए गए ईंट और पत्थर से एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है.

प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन से पानी का बौछाड़ करती पुलिस

ये हैं मजदूरों की प्रमुख मांगें:

  • सरकार उन्हें साल भर में कम से कम 200 दिन काम दें
  • मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 177 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये की जाए
  • मनरेगा मजदूरों का पंजीकृत बीमा कराया जाए.
  • मजदूरों की बकाया राशि का शीघ्र भुगतान किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details