पटना:बिहार मेंशराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarter) कमर कस चुका है. मुख्यालय की ओर से शराब तस्करों के खिलाफ होली पर विशेष अभियान 5 मार्च से चलाया जाएगा. रंगों का त्योहार होली पर शराब तस्कर को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. डीजीपी एसके सिंघल की माने तो सभी थानों में एक एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो शराब और शराब तस्कर पर नजर रखेंगे और उन पर कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें-शराब तस्करों पर बढ़ाई गई सख्ती.. पकड़े जाने पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
होली पर शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान: बिहार डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने कहा कि होली में किसी भी तरह की शराब की तस्करी ना हो, इसको लेकर रात्रि गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. रात में पुलिस को चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं. डीजीपी एसके सिंघल ने कहा कि इस टास्क फोर्स का गठन पहले ही किया गया था. लेकिन इसको फिर से नवीनीकरण किया गया है. पहले से संख्या बढ़ाए गए हैं और साथ ही साथ सशक्त बल का गठन किया गया है.
एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन:'एंटी लिकर टास्क फोर्स का काम अपने-अपने इलाकों में जाकर जांच करना है. शराबबंदी होने के बावजूद शराब के धंधे कर रहे हैं. उनके ऊपर शिकंजा कसना है. उन पर कार्रवाई करनी है. वहीं पहले से जिन व्यक्तियों के ऊपर शराबबंदी कानून को लेकर मामला दर्ज है उनको भी एंटी लिकर टास्क फोर्स के द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा.'- एसके सिंघल, डीजीपी
वांटेड अभियुक्तों की होगी गिरफ्तारी: राज्य पुलिस मुख्यालय ने वांटेड अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल दल वज्र का गठन किया है जिसमें 13 कंपनी और 47 प्लाटून है. इस दल का गठन ऑपरेशन वज्र के अंतर्गत किया गया है. दल का काम मोस्ट वांटेड अभियुक्तों की गिरफ्तारी करना है. इन मोस्ट वांटेड अभियुक्तों में हत्या के आरोपी, पुलिस पर हमला, अनुसूचित जनजाति के मामले हो या हत्या मामले का केस हो उसमें वांटेड अभियुक्तों को पकड़ने का काम करेंगे.