बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दिल्ली से पटना आ रही बीयर की बड़ी खेप जब्त, हिरासत में लिए गए 3 आरोपी - checking

होली नजदीक आते ही शराब माफिया एक बार फिर राजधानी पटना में सक्रिय हो गए हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बियर की खेफ बरामद की है.

जब्त की गई बियर की खेप

By

Published : Mar 16, 2019, 10:29 PM IST

पटना: होली का त्योहार नजदीक आते ही शराब माफिया एक बार फिर राजधानी में सक्रिय हो गए हैं. जक्कनपुर थाना अंतर्गत दिल्ली से आ रही एक लग्जरी बस से 16 कार्टून बियर बरामद की गई. साथ ही तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है.

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
मामले में थाने के पुलिस कर्मी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बियर की यह बरामदगी की गई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि महालक्ष्मी ट्रेवल्स से बीयर की बड़ी खेप पटना बस स्टैंड लाई जा रही है. इसी के मद्देनजर जक्कनपुर थाने की टीम ने बस की चेकिंग की. चेकिंग के दौरान बस से 16 कार्टून बियर की खेप बरामद की गई

संवाददाता नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट

होली के कारण शराब माफिया हुए सक्रिय
दरअसल यह सारा खेल होली को लेकर किया जा रहा था. बता दें कि अक्सर राजधानी पटना में अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की जाती है. होली की तारीख आते ही शराब माफिया एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details