पटनाः पटना में युवती की गला रेतकर हत्या मामले का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने युवती के प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया था. जिससे नाराज प्रेमी संदीप ने प्रेमिका की हत्या कर दी.
हत्याकांड का उद्भेदन करते पटना सिटी एसपी पूर्व जितेंद्र कुमार दो सालों से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी पूर्व जितेंद्र कुमार ने बताया किहत्याकांड का आरोपी युवक संदीप कुमार के अनुसार इन दोनों का प्रेम-प्रसंग 2 वर्षों से चल रहा था. हत्यारोपी संदीप बिहार शरीफ का रहने वाला है. मृतका का नानी घर भी बिहारशरीफ है. करीब 2 वर्षों से इन दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
हालांकि जैसे ही इन दोनों के परिवार वालों को इनके प्रेम-प्रसंग की जानकारी हुई, दोनों के परिवार ने दोनों को अलग-अलग कर दिया था.
ये भी पढ़ें- लालू यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले पर हाईकोर्ट सख्त, गृह विभाग से मांगा स्पष्टीकरण
लड़की से शादी करने का बनाया था दबाव
संदीप ने प्रेमिका के घर वालों पर शादी के लिए दबाव भी बनाया पर लड़की वाले तैयार नहीं हुए. कहीं ना कहीं इसी बात से संदीप में रोष पनप गया था. संदीप ने 19 जनवरी को लड़की से फोन कर यह जानकारी ली कि वह घर में कब अकेली रहती है. तब नाबालिग लड़की ने संदीप को जानकारी दी कि 21 जनवरी को उसकी मां किसी काम से बाहर जाने वाली है.
मां के जाने के बाद घर पहुंचा था हत्यारोपी
इसी का फायदा उठाकर संदीप 21 जनवरी को नाबालिग के घर आ पहुंचा और जैसे ही नाबालिग ने उसे अपने दरवाजे पर देखा. तो संदीप से पूछा कि आखिर वह किस कारण से घर पहुंचा है. घर के अंदर दाखिल होते ही संदीप ने युवती को अपनी मंशा बताई. देखते ही देखते उसके गर्दन पर चाकू से कई वार कर दिए और भाग खड़ा हुआ.
ये भी पढ़ें- शिक्षक अभ्यर्थियों को उकसा रहे हैं तेजस्वी यादव : संतोष कुमार सुमन
नालंदा से किया गया गिरफ्तार
सिटी एसपी पूर्व जितेंद्र कुमार ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए इस मामले की तहकीकात की गई. तब इस हत्याकांड में शामिल संदीप को नालंदा के हिलसा से गिरफ्तार किया गया. संदीप की गिरफ्तारी के बाद पटना के तीनपुलवा स्थित रेलवे ट्रैक से इस हत्याकांड में शामिल चाकू को भी पुलिस ने बरामद कर लिया था. जिसे संदीप ने महज 20रु में इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए खरीदा था.
पटना सिटी एसपी पूर्व जितेंद्र कुमार लड़की के पिता ने की लड़के की पहचान
जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद फैमिली से पूछताछ के बाद लड़की के पिता ने जब लड़की के प्रेमी की पहचान की, तो यह केस पूरी तरह से सुलझ गया. उसके बाद इस हत्याकांड में आरोपित संदीप को नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र से भागने के दौरान गिरफ्तार किया गया. संदीप के पिता गुजरात के एक कपड़ा दुकान में मुंशी का कार्य करते हैं और संदीप बीए पार्ट वन इंग्लिश ऑनर्स का स्टूडेंट भी है.