बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कार से 30 पैकेटों में रखा 59 किलो गांजा बरामद, पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल - etv bihar

पटना में पुलिस नशा के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. धनरुआ में पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 पैकेट में रखा 59 किलो गांजा बरामद किया है.

59 किलो गांजा बरामद,
59 किलो गांजा बरामद,

By

Published : Dec 1, 2021, 8:51 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना में पुलिस नशा के खिलाफ अभियान (Police Campaign Against Drug Addiction in Patna) चला रही है. इसी कड़ी में धनरुआ में पुलिस ने गांजा बरामद किया (Police Recovered ganja in Dhanrua) है. कार से 30 पैकेट में रखा 59 किलो गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को ये अहम कामयाबी हाथ लगी है.

ये भी पढ़ें-मोतियाबिंद ऑपरेशन मामला: अब तक 15 लोगों की निकाली गई आंखें, जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे

मिली जानकारी के अनुसार नशे के खिलाफ मसौढ़ी अनुमंडल पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इस कड़ी में धनरूआ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने धनरुआ थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है. धनरूआ थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग कार से गांजा लेकर भागलपुर जा रहे हैं.

सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाया और NH-1 के चारपुलवा के पास कार पर सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. कार की तलाशी के दौरान कार से 30 पैकेट में रखा 59 किलो गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details