बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में एक ट्रक से 25 लाख का विदेशी शराब जब्त, 2 गिरफ्तार - todays news etv channel

पटना में एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है. साथ ही पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. बरामद शराब की कीमत लगभग 25 लाख बताई जा रही है.पढ़ें पूरी खबर..

Foreign Liquor Seized In Patna
Foreign Liquor Seized In Patna

By

Published : Oct 26, 2021, 7:47 PM IST

पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बावजूद शराब बरामदगी का सिलसिला जारी है. लगातार पुलिस छापेमारी कर शराब बरामद करने के साथ ही तस्करों को भी गिरफ्तार कर रही है. फिलहाल त्योहारों को लेकर छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है. इस दौरान फतुहा थाना क्षेत्र के सुपनचक फोरलेन पर उत्पाद विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से विदेशी शराब (Foreign Liquor Seized In Patna) से भरा ट्रक बरामद किया है. साथ ही चालक और खलासी को भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें-भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब की गयी नष्ट, महिला समेत 3 गिरफ्तार

फतुहा थाना क्षेत्र के सुपनचक फोरलेन के पास गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त किशोर कुमार साह ने बताया कि हरियाणा के रास्ते बेगूसराय विदेशी शराब से भरा ट्रक डिलीवरी देने जा रहा था. लेकिन ट्रक ड्राइवर को शराब तस्कर से सही लाइनअप नहीं होने के कारण वह रास्ता भटक कर फतुहा फोरलेन स्थित सुपनचक पहुंच गया. सुपनचक में उत्पाद विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस ने मौके पर विदेशी शराब से भरे ट्रक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- ट्रक में तहखाना बनाकर हो रही थी अवैध हथियार की तस्करी, 1000 लीटर शराब भी बरामद

पंचायत चुनाव, दीपावली और छठ को देखते हुए लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी दौरान यह सफलता मिली है. टाटा 1109 में विदेशी शराब लदा था जिसे जब्त कर लिया गया है. 2600 लीटर विदेशी शराब है जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये है. ड्राइवर रास्ता भटककर सुपनचक पहुंच गया था जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली और शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नोट: बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टाल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकती है.

यह भी पढ़ें-कुशेश्वरस्थान उपचुनाव और पंचायत चुनाव में आई थी 80 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब, मुखिया प्रत्याशी समेत 7 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details