पटना(मसौढ़ी):राजधानी से सटे मसौढ़ी में प्रशासन उपकारा में छापेमारी की . सुबह-सुबह छापा पड़ने से कैदी सकते में आ गए. जेल में हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान आधे से अधिक कैदी सोते हुए पाए गए. छापेमारी में किसी तरह का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.
मसौढ़ी: उपकारा में प्रशासन की छापेमारी, कैदियों में मचा हड़कंप - raid in jail
मसौढ़ी एसडीओ अनिल कुमार सिन्हा और एसडीपीओ सोनू कुमार राई के नेतृत्व में उपकारा में छापेमारी की गई. इस दौरान सभी 6 थाना अध्यक्ष मौजूद रहे.
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में है. हर तरह की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस एक्शन में नजर आ रही है. इसी क्रम में छापेमारी की गई.
एसडीओ और एसडीपीओ रहे मौजूद
बता दें कि यह छापेमारी अभियान एसडीओ अनिल कुमार सिन्हा और एसडीपीओ सोनू कुमार राई केे नेतृत्व में किया गया. मौके पर उन्होंने बताया कि छापेमारी का मुख्य उद्देश्य कारा में बंद उन कैदियों पर निगरानी रखने का है. जो गंभीर कांडों में जेल में बंद हैं. जेल में रह कर ही बाहर के अपराध को संचालित करते हैं. छापेमारी के दौरान मसौढ़ी अनुमंडल के सभी 6 थाना अध्यक्ष मौजूद रहे.