पटना:राजधानी पटना के बेउर जेल प्रशासन (Beur Jail Administration) के द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर आज दोपहर 12:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तकरीबन 5 घंटे तक राजधानी पटना के बेउर जेल में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस छापेमारी अभियान में 7 सदस्य बम निरोधक दस्ता डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर के साथ छापेमारी की गई. हालांकि छापेमारी के दौरान किसी भी तरह का कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. बेउर जेल के अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर छापेमारी की गई है.
ये भी पढ़ें-बेउर जेल में बंद कैदी 15 नवंबर से अपने परिजनों से कर सकेंगे सीधी मुलाकात, ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन
'पटना के बेउर जेल में कई आतंकियों से लेकर माओवादी बंद हैं और अक्सर जेल के चारों तरफ से अवैध सामग्री जाती रही है. जिस वजह से सुरक्षा के मद्देनजर आज जेल प्रशासन के द्वारा जेल के चप्पे-चप्पे पर छानबीन की गई है. इसके अलावे अंदर से लेकर बाहर तक सुरक्षा में तैनात कर्मियों का की समीक्षा की गई है.'- जितेंद्र कुमार सिंह, बेउर जेल अधीक्षक