पटना: बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा है. पत्र लिखकर उन्होंने मांग की है कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर न किया जाए जिनके रिटायरमेंट में 6 महीने शेष रह गए हैं. दरअसल चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार राज्य के सभी जिला इकाइयों में पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर की प्रक्रिया चल रही है.
गृह जिले में पदस्थापित रहने के कारण ट्रांसफर
बिहार पुलिस मेंस रिंग के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज ने पत्र के जरिए बताया कि वैसे पुलिसकर्मी जो 6 महीने में रिटायर होने वाले हैं उन्हें भी गृह जिले में पदस्थापित रहने या दूसरे कारणों से ट्रांसफर किया जा रहा है.
पुलिस मेंस एसोसिएशन ने पुलिस मुख्यालय को लिखा पत्र भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के तहत आदेश जारी
नरेंद्र कुमार धीरज ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के तहत लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान पुलिस मुख्यालय की ओर से विज्ञापन संख्या 43 के जरिए से स्पष्ट दिशा निर्देश दिया गया था कि उन वर्णित परिधि में आने वाले पुलिस कर्मियों को ट्रांसफर से दूर रखा जाएगा.
ट्रांसफर का समय नजदीक होने के आधार पर गृह जिले में पोस्टिंग
नरेंद्र कुमार धीरज ने बताया कि ऐसे पुलिसकर्मियों में से अधिकांश कर्मी पुलिस हस्तक नियम 778 (ग)में निहित प्रावधानों के तहत ट्रांसफर का समय नजदीक होने के आधार पर अपने गृह जिला या अपने ऐच्छिक जिलों में ट्रांसफर किए गए हैं, जहां ये योगदान दे रहे हैं.
'जल्द से जल्द हो आदेश निर्गत'
इन पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर के बाद अपने सेवांत और लाभ आदि में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. नरेंद्र कुमार धीरज ने पुलिस मुख्यालय से आग्रह किया कि 6 महीने शेष हो ऐसे पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर रोकने के लिए जल्द से जल्द आदेश निर्गत किया जाए.