बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: Lockdown का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस ने किया बल प्रयोग, चटकाई लाठियां - पटना के बिस्कोमान भवन

मंगलवार लॉक डाउन का दूसरा दिन है. बावजूद उसके लोग बेवजह सड़कों पर निकल कर घूम रहे थे. सुबह पुलिस ने सड़कों पर घूम रहे हैं लोगों से हाथ जोड़कर अनुरोध किया कि वह बेवजह सड़कों पर ना निकले. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में सख्त रुख अख्तियार करते हुए पटना के बिस्कोमान गोलंबर के पास बेवजह सड़कों पर खड़े और घूम रहे लोगों पर जमकर लाठियां चटकाई.

Police lathicharge on people
Police lathicharge on people

By

Published : Mar 24, 2020, 7:46 PM IST

पटना:पूरे प्रदेश में लॉक डाउन होने के बावजूद भी लोग बेवजह सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों की पिटाई करती हुई नजर आई. इसी कड़ी में पटना के बिस्कोमान भवन के पास मौजूद गांधी मैदान थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बेवजह सड़कों पर घूम रहे युवकों को जमकर पीटा

पुलिस ने चटकाई लाठियां
मंगलवार लॉक डाउन का दूसरा दिन है. बावजूद उसके लोग बेवजह सड़कों पर निकल कर घूम रहे थे. सुबह पुलिस ने सड़कों पर घूम रहे हैं लोगों से हाथ जोड़कर अनुरोध किया कि वह बेवजह सड़कों पर ना निकले. बावजूद इसके लोग मान नहीं रहे थे. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में सख्त रुख अख्तियार करते हुए पटना के बिस्कोमान गोलंबर के पास बेवजह सड़कों पर खड़े और घूम रहे लोगों पर जमकर लाठियां चटकाई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

31 मार्च तक लॉक डाउन का आदेश
बिहार सरकार ने 31 मार्च तक लॉक डाउन का आदेश जारी किया है. जिला प्रशासन और पटना पुलिस की टीम इसे सख्ती से लागू कर रही है. इसके मद्दनजर लॉक डाउन का पालन ना करने वालों पर बल प्रयोग कर उन्हें घर पर रहने और सड़क पर घुमने से रोक रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details