पटना:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को और प्रभावी बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल के दिनों में शराबबंदी पर समीक्षा बैठक (CM Nitish Review meeting) की थी. मुख्यमंत्री द्वारा की गई समीक्षा बैठक के बाद पुलिस राजधानी पटना में शराब पीने वालों पर नकेल कसने (Crackdown on Liquor Drinkers in Patna) का काम लगातार कर रही है.
इसी कड़ी में राजधानी पटना के चौक चौराहों पर देर शाम मौजूद पुलिसकर्मी ब्रेथ एनालाइजर (Breath Analyzer) के जरिए शराब पीने वाले लोगों की जांच कर उन्हें जेल भेजने का भी काम कर रही है. हालांकि, इस पूरे मामले पर राजधानी पटना के डॉक्टर डॉ. दिवाकर तेजस्वी कहते हैं कि ब्रेथ एनालाइजर के एक ही स्ट्रिप से कई लोगों की जांच करने से लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है.
''बिहार में जारी शराबबंदी और शराबियों पर नकेल कसने की कार्रवाई जो पुलिस कर रही है वह सराहनीय है. हालांकि, जिस ब्रेथ एनालाइजर के जरिए पटना पुलिस सड़कों पर घूमने वाले लोगों की जांच कर रही है, उस ब्रेथ एनालाइजर के कारण कई तरह के संक्रमण फैलने के आसार हैं.''-डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी, चिकित्सक