बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'किसी भी पुलिस पदाधिकारी की गृह जिले में नहीं होगी तैनाती'.. PHQ ने जारी किया लेटर

पटना पुलिस मुख्यालय ने पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया है कि किसी भी पुलिस पदाधिकारी की गृह जिले में तैनाती नहीं होगी. चाहे वह कार्यकाल कितना भी छोटा क्यों ना रहा हो दोबारा उन पुलिस पदाधिकारियों को उस जिले में पदस्थापन नहीं किया जाए.

पुलिस पदाधिकारी की गृह जिले में नहीं होगी तैनाती
पुलिस पदाधिकारी की गृह जिले में नहीं होगी तैनाती

By

Published : Nov 30, 2021, 5:57 PM IST

पटना: बिहारपुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) ने किसी भी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की पदस्थापना उनके गृह जिला में नहीं किए जाने का एक पत्र जारी किया है. इस विभागीय पत्र में साफ तौर से लिखा गया है कि स्थानांतरण आदेश (Transfer Order) को निर्गत करते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी पदाधिकारी एवं कर्मी का पदस्थापन उनके गृह जिला में नहीं हो.

ये भी पढ़ें-राबड़ी ने शराबबंदी पर सरकार को घेरा, कहा- 'बगैर महिला पुलिसकर्मी के घरों में प्रवेश बंद होना चाहिए'

पटना पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि जिला में कोई पुलिस पदाधिकारी या कर्मी पूर्व में कार्य कर चुके हैं. चाहे वह कार्यकाल कितना भी छोटा क्यों ना रहा हो दोबारा उन पुलिस पदाधिकारियों को उस जिले में पदस्थापन नहीं किया जाए. यदि किसी कर्मी या पुलिस पदाधिकारी ने दो अथवा अधिक कार्यकाल में किसी जिले में कार्य किया है तो उसके सभी कार्यकालों को मिलाकर अवधि की गणना की जाए.

ये भी पढ़ें-बिहार में 'बोतल' पर नाचती सियासत, तेजस्वी के आरोप पर बोले CM नीतीश- बर्दाश्त नहीं... जांच होगी

इसी कड़ी में यदि किसी पुलिसकर्मी ने अलग-अलग कोटियों या सिपाही सहायक अवर निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक, पुलिस निरीक्षक इत्यादि ने किसी जिला में कार्य किया है तो सभी कोटियों में व्यतीत उनके अवधि को मिलाकर अवधि पूर्ण होने की गणना कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि पटना पुलिस मुख्यालय ने 29 नवंबर को पत्र के माध्यम से इस आदेश को जारी किया है और इसमें साफ तौर से कहा गया है की पुलिस पदाधिकारियों के कार्यकाल की गणना कर उन्हें दूसरे जिले में जल्द से जल्द पद स्थापित किया जाए.

ये भी पढ़ें-बिहार में 'बोतल' पर फूल सियासत! 'मेरा-तेरा... तेरा मेरा', आखिर शराबबंदी है किसका?

ये भी पढ़ें-जब सदन के बाहर भिड़ गए संजय सरावगी और भाई बीरेंद्र, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details