पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने बिहार के सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है. मुख्यालय ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान इस अवधि में आने वाली सभी छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव: पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द - leave to all policemen canceled due to Bihar assembly elections
पुलिस मुख्यालय ने बताया कि चुनाव के दौरान विशेष परिस्थितियों में ही जरूरी काम के लिए पुलिस प्रक्रियाओं के तहत ही छुट्टी स्वीकार की जाएगी. दूसरी किसी भी परिस्थिति में चुनाव के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी को छुट्टी की इजाजत नहीं मिलेगी.
![बिहार विधानसभा चुनाव: पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द Bihar assembly elections](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9095093-814-9095093-1602138712251.jpg)
255 अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती
बिहार में चुनाव के दौरान लॉ एंड ऑर्डर कायम रखना है, जिसके मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने जिला पुलिस, होमगार्ड, बीएमपी जवान सहित सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी चुनाव के मद्देनजर कैंसिल कर दी है. 255 अर्धसैनिक बलों की बटालियन भी पुलिस के साथ सहयोग कर चुनाव की शांति व्यवस्था में लगी है.
जरूरी काम के लिए पुलिस प्रक्रियाओं के तहत मिलेगी छुट्टी
पुलिस मुख्यालय ने बताया कि चुनाव के दौरान विशेष परिस्थितियों में ही जरूरी काम के लिए पुलिस प्रक्रियाओं के तहत ही छुट्टी स्वीकार की जाएगी. दूसरी किसी भी परिस्थिति में चुनाव के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी को छुट्टी की इजाजत नहीं मिलेगी.