पटना:राजधानी पटना के गांधी मैदान क्षेत्र के सबसे बड़े सर्राफा बाजार बाकरगंज में 21 जनवरी को दिनदहाड़े 2 बजे 6 हथियारबंद अपराधियों ने एसएस ज्वेलर्स में करोड़ों की लूट (Crores Looted in Patna SS Jewelers Shop) की घटना को अंजाम दिया था. 72 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक इस मामले का खुलासा पुलिस द्वारा नहीं किया गया है, जिसको लेकर सर्राफा बाजार के व्यवसायियों में काफी आक्रोश है. सर्राफा बाजार के व्यवसायियों द्वारा की गई बैठक में पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था, वह समय पूरा होने के बाद 2 बजे तक पटना जिला के सभी सर्राफा बाजार बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें-Patna News : पटना के बाकरगंज में बड़ी लूट, झोले में भरकर सोना और चांदी ले गए अपराधी
पटना पुलिस के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार यह अब तक की सबसे बड़ी लूट (Loot In Patna) है. इस मामले में लगातार अभियान चलाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, पुलिस के विशेष सूत्रों के अनुसार इस मामले में तीन अपराधी की गिरफ्तारी की गई है, जिसमें से लूटे हुए कुछ जेवरात और कैश बरामद किया गया है. हालांकि, इस मामले की पुष्टि पटना पुलिस या एसएसपी के द्वारा अब तक नहीं की गई है. कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ के फेडरेशन की संयुक्त बैठक में 2 बजे तक सर्राफा बाजार को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
जानकारी के अनुसार पटना पुलिस की टीम के द्वारा जहानाबाद और गया समेत बिहार के कई जिलों और झारखंड में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा पटना पुलिस द्वारा किया जाएगा. हालांकि, इस मामले में घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा गिरफ्तार किए गए जहानाबाद का साधु को जेल भेज दिया गया है. पुलिस उससे कोर्ट के निर्देश के बाद रिमांड पर लेकर अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ कर सकती है. हालांकि, पुलिस ने 13 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था और उनमें से पूछताछ के बाद लगभग 9 लोगों को छोड़ दिया गया है.