पटना:राजधानी में इन दिनों बाइक चोरों के हौसले बुलंद है. यही कारण है कि शहर से प्रतिदिन दर्जनों बाइक चोरी हो रही है. लेकिन पुलिस एक भी बाइक की बरामदगी नहीं कर पा रही है. बीती रात चौक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अगल-अलग स्थानों से तीन लावारिस बाइक बरामद की है. बाइक बरामद होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह गाड़ी किसकी है और किस लिए लाया गया था.
यह भी पढ़ें:बिहार में वाहन चोरी की वारदात में लगातार हो रही वृद्धि, जारी किया गया निर्देश
धड़ल्ले से गायब हो रहे बाइक
राजधानी पटना में इनदिनों वाहन चोर गिरोह धड़ल्ले से बाइक गायब कर रहे हैं. शहर से दर्जनों बाइक प्रतिदिन चोरी हो रही है. लेकिन इसके बाद भी पुलिस वाहन चोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है. पुलिस चोरी हुए बाइकों की न ही बरामदगी कर पा रही है और न ही वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़ पा रहा है.
यह भी पढ़ें:मसौढी: घर के बाहर खड़ी बोलेरो लेकर चोर फरार
वाहन मालिक का लगाया जा रहा पता
चौक थाना प्रभारी गौरी शंकर गुप्ता ने बताया कि थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से तीन लावारिस बाइक बरामद हुई है. बरामद हुई तीनों बाइक संभवत चोरी की है. क्योंकि गाड़ी का अभी तक कोई भी दावेदार नहीं पहुंचा है. फिलहाल तीनों गाड़ियों के नंबर प्लेट के माध्यम से गाड़ी मालिक का पता लगाया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक वाहन मालिक का पता लगने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.