बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मसौढ़ी: लॉकडाउन में भी लोग नहीं आ रहे बाज, बेवजह घर से निकले लोगों को पुलिस ने कराई उठक-बैठक - पटना में लॉकडाउन उल्लंघन

पटना में लॉकडाउन के दूसरे दिन प्रशासन ने काफी सख्ती दिखाई. बेवजह सड़कों पर घूमने वालों लोगों को पुलिस ने उठक-बैठक कराई

patna
patna

By

Published : May 6, 2021, 6:59 PM IST

Updated : May 6, 2021, 7:30 PM IST

पटना (मसौढ़ी):बिहार में लगे संपूर्ण लॉकडाउनके बावजूद भी कई जगहों पर बेवजह घूमने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में मसौढ़ी में कई जगहों पर बेवजह सड़कों पर आवाजाही करने वाले युवकों को पकड़कर पुलिस ने उठक-बैठक कराकर चेतावनी दी.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद सरकार का एक और बड़ा फैसला, सभी कार्ड धारकों को मुफ्त राशन

बेवजह सड़क पर घूम रहे लोग
कई जगहों पर लाठी चटका कर भी अंतिम चेतावनी दी गयी है. बता दें कि मसौढ़ी में तकरीबन 800 से ज्यादा संख्या में मरीज मिल चुके हैं और लगभग 10 से अधिक लोगों की मौत करोना से हो गई है. लगातार कोविड की जांच चल रही है. टीकाकरण भी किया जा रहा है. वहीं लॉकडाउन को लेकर प्रशासन गली-मोहल्ले में भी जागरूकता अभियान चला रही है कि लोग बेवजह घर से नहीं निकले, बावजूद लोग बेवजह सड़क पर घूम रहे हैं.

यह भी पढ़ें- एक ऐसा मुखिया जिसने शोहरत के अलावा कुछ नहीं कमाया, निधन हुआ तो गांव वालों ने चंदा कर किया अंतिम संस्कार

दुकानों को किया गया सील
लॉकडाउन के दूसरे दिन आज बेवजह सड़कों पर घूम रहे लफंगो की प्रशासन ने कई जगह पर पिटाई की. लॉकडाउन में कई जगहों पर दुकानें खुली हुई थी. जिस पर औचक छापेमारी करते हुए उसे सील कर दिया गया है.

Last Updated : May 6, 2021, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details