बिहार

bihar

ETV Bharat / city

वीणा शाही के स्टाफ से लूट का खुलासा.. 19 लाख कैश के साथ 6 धराये - 19 लाख रुपया कैश बरामद

पूर्व मंत्री वीणा शाही के स्टाफ से लूट ( Veena Shahi Cash Robbery Case ) के इस मामलें में पुलिस ने 19 लाख रुपये बरामद कर लिया है. साथ ही 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

वीणा शाही के स्टाफ से लूट का खुलासा
वीणा शाही के स्टाफ से लूट का खुलासा

By

Published : Nov 28, 2021, 9:59 AM IST

पटना: पटना में पूर्व मंत्री वीणा शाही के स्टाफ से 41.41 लाख कैश लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया. पूर्व मंत्री वीणा शाही के स्टाफ से लूट मामले (Veena Shahi Cash Robbery Case) में पटना पुलिस ने 19 लाख रुपये बरामद कर लिया है. मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शेष रुपये की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

इन्हें भी पढ़ें-नीतीश पर RJD विधायक का निजी हमला, कहा- 'नशा करते हैं बिहार के मुख्यमंत्री'

पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र ( Patliputra Police Station Area ) में हुए लूटकांड का खुलासा एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने किया. एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने खुलासा करते हुए कहा कि 3 लोग पैसा लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. इनमें संजीव और चंदन पूरे मामले के साजिशकर्ता हैं. दोनों लोग अपराधी से मिले हुए थे. दोनों साजिशकर्ता पूर्व मंत्री के कंपनी के ही सदस्य हैं.

वीणा शाही के स्टाफ से लूट का खुलासा

एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने आगे बताया कि कई दिनों तक पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर कई सबूत इकट्ठे किए. सबूत के आधार पर संजीव और चंदन से कई दिनों तक पूछताछ की गयी. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. मामले में एक लाइनर की भी गिरफ्तारी की गई है.

एसएसपी ने आगे बताया कि अभी भी लूट के 20 लाख रुपया एक अपराधी के पास ही है. उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद इस लूटकांड में शामिल सभी लोगों में 6 लाख 50 हजार का हिस्सा देना था.

इन्हें भी पढ़ें- नीति आयोग की रिपोर्ट पर विपक्ष ने सरकार को दिखाया आइना, अर्थशास्त्रियों का सुझाव- नीति में बदलाव की जरूरत

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details