पटना: पटना में पूर्व मंत्री वीणा शाही के स्टाफ से 41.41 लाख कैश लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया. पूर्व मंत्री वीणा शाही के स्टाफ से लूट मामले (Veena Shahi Cash Robbery Case) में पटना पुलिस ने 19 लाख रुपये बरामद कर लिया है. मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शेष रुपये की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
इन्हें भी पढ़ें-नीतीश पर RJD विधायक का निजी हमला, कहा- 'नशा करते हैं बिहार के मुख्यमंत्री'
पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र ( Patliputra Police Station Area ) में हुए लूटकांड का खुलासा एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने किया. एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने खुलासा करते हुए कहा कि 3 लोग पैसा लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. इनमें संजीव और चंदन पूरे मामले के साजिशकर्ता हैं. दोनों लोग अपराधी से मिले हुए थे. दोनों साजिशकर्ता पूर्व मंत्री के कंपनी के ही सदस्य हैं.
एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने आगे बताया कि कई दिनों तक पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर कई सबूत इकट्ठे किए. सबूत के आधार पर संजीव और चंदन से कई दिनों तक पूछताछ की गयी. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. मामले में एक लाइनर की भी गिरफ्तारी की गई है.