पटना: बिहार में जहरीली शराब पीने से लगातार मौतें (Poisonous Liquor Death in Bihar) हो रही हैं. इन घटनाओं के बाद विपक्षी दलों ने राज्य सरकार पर धावा बोल दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) की खूब किरकिरी हो रही है. बाध्य होकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे 16 नवंबर को शराबबंदी की समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद से बिहार के विभिन्न जिलों में पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है. जमकर छापेमारी की जा रही है. इस धंधे में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: फौजी 'जीजा' और बैंकर 'साला' ने मिलकर रची थी ATM लूट की साजिश.. तब तक आ गई पुलिस और...
क्षेत्र में चल रही शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया जा रहा है. पटना जिले के बिहटा एवं मनेर आसपास क्षेत्रों में देसी शराब की भट्ठियों को पुलिस ने ध्वस्त किया. साथ ही हजारों लीटर देसी शराब नष्ट किया गया. दरअसल, बिहटा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अमहरा मुसहरी, राघोपुर मुसहरी, तरेगना टोक, दौलतपुर मुसहरी के सोन क्षेत्र के कई इलाकों में अवैध तरीके से देसी शराब की भट्ठियां चलायी जा रही हैं. शराब का अवैध कारोबार भी धड़ल्ले से चल रहा है.
इसके बाद वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर टीम गठित ने छापामारी कर अमहरा मुसहरी से तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया. साथ ही साथ हजारों लीटर शराब भी नष्ट किया. इसके अलावा सोन तटीय इलाके में शराब की भट्ठियों को पुलिस ने ध्वस्त किया और आग के हवाले भी कर दिया.