बिहार

bihar

पटना: इनकम टैक्स चौराहे पर लॉक डाउन का नियम तोड़ रहे लोग, पुलिस कर रही फाइन

By

Published : Mar 23, 2020, 4:34 PM IST

राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहा, करबिगहिया सहित कई इलाकों में बड़ी संख्या में गाड़ियों की आवाजाही दिख रही है. ऐसे लोगों पर पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई है. नीतीश सरकार ने 22 मार्च को ही लॉक डाउन की घोषणा कर दी है, और इसके बावजूद लोग लॉक डाउन की नियम तोड़ रहे हैं

police charging people with fine
police charging people with fine

पटना: जनता कर्फ्यू के दिन ही पूरे बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉक डाउन की घोषणा की है. लेकिन राजधानी पटना में लोग लॉक डाउन की खिल्ली उड़ा रहे हैं. लॉक डाउन नहीं मानने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस का एक्शन भी शुरू हो गया है. प्रशासन की ओर से बड़ी संख्या में पुलिस बल को जांच पड़ताल में लगाया गया है.

लॉक डाउन नहीं मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई
राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहा, करबिगहिया सहित कई इलाकों में बड़ी संख्या में गाड़ियों की आवाजाही दिख रही है. ऐसे लोगों पर पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई है. नीतीश सरकार ने 22 मार्च को ही लॉक डाउन की घोषणा कर दी है, और इसके बावजूद लोग लॉक डाउन की नियम तोड़ रहे हैं. लॉक डाउन नहीं मानने वालों पर जांच पड़ताल के बाद पुलिस कड़ाई से फाइन भी कर रही है. लॉक डाउन से जिन सेवाओं को मुक्त रखा गया है उनसे जुड़े हुए लोगों को पूछताछ के बाद पुलिस छोड़ रही है. साथ ही इलाज कराने निकले लोगों को भी पुलिस पूछताछ के बाद जाने दे रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए लॉक डाउन
बिहार में भी कोरोना वायरस से मौत के बाद संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक के बाद लॉक डाउन का फैसला किया था. बाहर से जो लोग आ रहे हैं, उनकी भी जांच पड़ताल हो रही है. अब सरकार की कोशिश है कि जो लोग लॉक डाउन का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई कर कोरोना वायरस पर पूरी तरह नियंत्रण किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details