बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: गणेश उत्सव मेले में चेन स्नेचरों को पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा - पटना

गणेश उत्सव मेले में जहां काफी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. वहीं, जेबकतरे और चेन स्नेचर भी इसका जमकर फायदा उठा रहे हैं. यह गिराह मेले में आने वाली दर्जनों महिला और बच्चों को लूट का शिकार बना चुका है.

स्नेचर पुलिस के हत्थे चढ़ा

By

Published : Sep 6, 2019, 2:51 PM IST

पटना:राजधानी के गणेश उत्सव मेले में चेन स्नेचरों और जेबकतरों का गिरोह सक्रिय हो गया है. यह गिरोह अब तक दर्जनों महिलाओं को लूट का शिकार बना चुका है. वहीं, पुलिस ने इस गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

दर्जनों लोग हो चुके हैं शिकार
गणेश उत्सव मेले में जहां काफी श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ रही है. वहीं, जेबकतरे और चेन स्नेचर भी इसका जमकर फायदा उठा रहे हैं. पुलिस की निष्क्रियता के कारण मेले में इनका गिराह सक्रिय हो चुका है. यह गिराह मेले में आने वाली दर्जनों महिला और बच्चों को लूट का शिकार बना चुका है.

गणेश उत्सव मेले में चेन काटता स्नेचर पुलिस के हत्थे चढ़ा

रंगे हाथों पकड़ा
दानापुर पुलिस ने ऐसे ही गिरोह के तीन सदस्यों को एक बच्ची की चेन काटते रंगे हाथों पकड़ा है. पकड़े गए तीनों सदस्यों में से दो नाबालिग हैं. जिनकी उम्र 6 से 7 साल बताई जा रही है. पुलिस को आरोपियों के पास से एक ब्लेड और कई सामान बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि ये काफी शातिर किस्म के चोर हैं. जो छोटे बच्चों का सहारा लेकर भीड़ में दाखिल हो जाते थे. फिर ब्लेड के माध्यम से चेन और लॉकेट काटकर घटना को अंजाम देकर चंपत हो जाते थे.

पकड़े गए युवक से पूछताछ करती पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details