पटना: राजधानी पटना में पुलिस की पिटाई का वीडियो वायरल (Viral Video of Police Beating in Patna) हो रहा है. जिसमें कुछ युवक पुलिस को दौड़-दौड़ा कर पीट रहे हैं. वायरल वीडियो 2 जनवरी का बताया जा रहा है. पुलिस मामले में संज्ञान लेते हुए, चार युवकों को चिन्हित कर उनके विरोध एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-11 बार कोरोना वैक्सीन लेने वाले ब्रह्मदेव मंडल पर FIR, स्वास्थ्य विभाग को धोखा देने का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें, यह बताया जा रहा है कि गौरीचक थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक पर गाड़ी ना रोकने के दौरान लाठी चला दी.
इससे बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि, इस मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया की पुलिस पर लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद है.
'इस मामले में पुलिस पर हमला करने वाले कुल चार युवकों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने की कवायद शुरू कर दी गई है.'- मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना एसएसपी
घटना पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के अजीम चक इलाके की बताई जा रही है. जहां, गौरीचक थाने की पुलिस अजीम चक इलाके में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. वायरल वीडियो में स्थानीय लोगों ने पुलिस पर यह आरोप लगाया है कि वाहन चेकिंग के दौरान चलाए गए पुलिस के लाठी से घायल हुआ, एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. पुलिस घायल युवक को इलाज के लिए लेकर जा रही थी. लेकिन लोगों को समझ में आया कि युवक को पुलिस गिरफ्तार कर रही है.