बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Patna Crime News: महज 24 घंटे में दोस्त की हत्या करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ़्तार - दोस्त की हत्या करनेवाला आरोपी गिरफ्तार

पटना के मसौढ़ी में दोस्त की हत्या कर फरार आरोपी को पुलिस ने महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने असके पास से हथियार भी बरामद किया है..

PATNA
24 घंटे में दोस्त की हत्या करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

By

Published : Jun 14, 2021, 11:05 PM IST

पटनाःपटना पुलिस (Patna Police) को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस को ये कामयाबी मसौढ़ी (Masaurhi) अनुमंडल के पुनपुन थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ गांव में हुई एक हत्या के मामले में मिली है. 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने हत्या के आरोपी को हथियार के साथ गिरफ़्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ेंःPatna Crime News: मामूली विवाद में युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

24 घंटे में पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
पुनपुन थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ गांव में बीती रात हुई हत्या के मामले का पुलिस ने महज 24 घंटे में उदभेदन कर दिया है. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर मसौढ़ी एसडीपीओ सोनू कुमार के नेतृव में विशेष छापामार दल का गठन किया गया था.

पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी सोनू कुमार को पुनपुन थाना क्षेत्र के मोहन पुर गांव से गिरफ़्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक देसी लोडेड पिस्टल और 5 गोली लोडेड मैगजीन बरामद किया है. सोनू से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.

दोस्त की हत्या करके फरार हो गया था
गौरतलब हो की बीते रात अपने दोस्त को गोली मार कर अपराधी फरार हो गया था. गोली लगे युवक की पहचान पुनपुन थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ ग्राम निवासी बिजय पासवान के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप की गई थी.

क्या है पूरा मामला ?
पूरा मामला पुनपुन थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ गांव की है. बताया जा रहा है कि कुछ युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद ये घटना घटी है. जानकारी के अनुसार, जिसको गोली लगी और जिसने गोली मारी, वो दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं.

बताया जा रहा है कि घटना से पहले दोनों एक साथ ही थे और किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने अपने कमर से पिस्तौल निकाल कर दूसरे युवक पर तबातोड़ 3 गोलियां चला दी, जिसमें से एक गोली युवक के पंजरे में लगी, गोली लगने से वह मौके पर ही गिर गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पटना भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details