बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: बिहटा में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस - चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज

राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Patna) हैं. ताजा घटना में बिहटा में हुई पुरानी रंजिश में अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Man Shot Dead in Patna) मामले में पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

हत्या का आरोप गिरफ्तार
हत्या का आरोप गिरफ्तार

By

Published : Mar 27, 2022, 6:03 PM IST

Updated : Mar 27, 2022, 8:44 PM IST

पटना:राजधानी पटना के बिहटा में हत्या आरोपीको पुलिस ने गिरफ्तार किया (Police Arrested Murder Accused in Bihta of Patna) है. बिहटा थाना क्षेत्र के नाथूपुर गांव में हुई पुरानी रंजिश में अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या के मामले में रविवार को बिहटा पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नाथूपुर गांव निवासी रामकुमार शर्मा के पुत्र सुबोध कुमार के रूप में हुई है. साथ ही अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-पटना के बिहटा में घर में सो रहे शख्स पर जानलेवा हमला, पुलिस ने मौके से गाड़ी और हथियार किया जब्त

हत्या का नामजद अभियुक्त गिरफ्तार:गौरतलब है कि एक दिन पूर्व शनिवार की सुबह बिहटा थाना क्षेत्र के नाथूपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट और गोलीबारी हुई थी. जिसमें दिनदहाड़े एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद मृतक की पत्नी नीलम देवी ने गांव के ही चार लोगों को नामजद करते हुए, थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस:हत्या के बाद शनिवार की देर शाम, दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर, पूरी घटना की जानकारी ली थी और परिजनों को आश्वासन दिया था कि जो भी हत्या में शामिल हैं. उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.

चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज:'बीते शनिवार की सुबह थानाक्षेत्र नथूपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसमें मृतक अधेड़ की पत्नी नीलम देवी ने चार लोगों को नामजद करते हुए हत्या का मामला दर्ज कराया था. जिसमें एक नामजद अभियुक्त सुबोध कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है.'- अवधेश कुमार, प्रभारी थाना अध्यक्ष

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

Last Updated : Mar 27, 2022, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details