पटना:बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. मामला 18 अगस्त का है जब शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में स्नैचर्स ने मोबाइल छीनने के दौरान एक शख्स को गोली मारी. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया (Police Arrested Mobile Snatchers In Patna है. उनसे मिली जानकारी के मुताबिक ये स्नैचर्स मोबाइल छीनने और चेन छीनने के दौरान किसी को गोली मारने से भी नहीं हिचकते थे. यही कारण है कि बिहार में लगातार चेन स्नैचिंग की वारदात (Crime In Patna) बढ़ती जा रही है.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया है कि मोहित कुमार और सौरव कुमार नाम के युवक अपने नशे और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस तरह के आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते थे, फिलहाल इन दोनों युवकों के निशानदेही पर अन्य दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जो इन दोनों अपराधियों से लोगों से छीने हुए मोबाइल को खरीदा करते थे.
पटना मे मोबाइल छीनने की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: बिहार में स्पीड में थी ट्रेन, बना रहा था वीडियो.. तभी चंद सेकेंड में हाथों से मोबाइल गायब
पटना में चेन स्नैचिंग :इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी काम्या मिश्रा बताती हैं 18 अगस्त को सुबह 6:00 बजे पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के ऊर्जा विभाग कार्यालय के पास मोटरसाइकिल सवार अपराधी ने दो अलग-अलग लूट की घटनाओं को अंजाम दिया. शास्त्री नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ऊर्जा कार्यालय के ठीक बगल में नवीन सिन्हा पार्क के नजदीक एक लड़के से मोबाइल लूटने का प्रयास किया गया और इसका विरोध कर रहे युवक को मौके पर मौजूद अपराधकर्मियों ने गोली मार दी और उस युवक का मोबाइल लूटकर भाग निकले. ठीक उसके बाद इन्हीं अपराधियों ने नवीन सिन्हा पार्क के आगे पुनाइचाक जाने वाले सड़क पर एक व्यक्ति से हथियार का भय दिखाकर उसका मोबाइल और उसके पिट्ठू बैग को लूट लिया. इन दोनों घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक टीम का गठन कर अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी.
'गिरफ्तार दोनों अपराधियों में से एक अपराधी इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा है तो दूसरा एएनएम की तैयारी कर रहा था और यह दोनों अपराधी अपने नशे और अय्याशियों को पूरा करने के लिए मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को पटना के कई इलाकों में घूम-घूम कर अंजाम दिया करते थे. इन दोनों अपराधियों के लूटे गए मोबाइल की खरीद-बिक्री करने के जुर्म में गौतम कुमार और सतेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.'- काम्या मिश्रा, एएसपी