पटना:राजधानी पटना में साइबर फ्रॉड की घटनाओं (Cyber Fraud Incident in Patna) पर लगाम लगाने के लिए पटना पुलिस मुख्यालय ने हाल के दिनों में आर्थिक अपराध इकाई के साथ बैठक की है. ऐसे मामलों पर लगाम लगाने की कवायद तेज कर दी गई है. इसी कड़ी में पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने केंद्रीय विद्यालय मोड़ पर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम के पास खड़े एक युवक को खदेड़ कर गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-मोबाइल फोन में ऐप डाउनलोड करवाकर ऐसे उड़ाए 9.5 लाख रुपये
मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार युवक के पास से कुल 35 एटीएम और आधा दर्जन से अधिक पासबुक के साथ-साथ 1 लाख रुपए और एक मोबाइल फोन को पुलिस ने बरामद किया है. दरअसल, आए दिन की तरह पत्रकार नगर थाने की पुलिस बैंक गश्त में थी. इसी दौरान केंद्रीय विद्यालय मोड़ के दक्षिणी गोलंबर पर स्थित एचडीएफसी एटीएम के पास खड़ा एक युवक पुलिस की गश्ती गाड़ी को देख भागने लगा. पुलिस ने जब खदेड़ कर युवक को दबोचा तो युवक के पॉकेट से 2 एटीएम कार्ड और युवक के पीठ पर टंगे ब्लू रंग के बैग से कुल 31 एटीएम कार्ड, कई पासबुक और 1 लाख रु बरामद हुआ.
पुलिस ने बरामद एटीएम कार्ड और पासबुक के बाबत जब सख्ती से गिरफ्त में आए युवक कुंदन से पूछताछ शुरू की तो कुंदन ने पुलिस को बताया कि वह साइबर ठगी गिरोह का सदस्य है. इस गिरोह के सरगना चंदन के इशारे पर वह एटीएम से पैसे निकालने आया था. पुलिस ने कुंदन के नालंदा स्थित घर पर छापेमारी कर उसके द्वारा किए गए साइबर फ्रॉड के जरिए अर्जित किए गए रुपए की खोजबीन की. पुलिस को कुंदन के घर से कुछ बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस इस गिरोह के सरगना चंदन की खोजबीन में जुटी हुई है.
पुलिस गिरफ्त में आए साइबर फ्रॉड कुंदन ने पुलिस को जानकारी दी कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड चंदन कुमार है, जो गरीब व्यक्तियों को झांसे में लेकर उनके खाते खुलवाता है. उन्हीं गरीब लोगों के खाते पर साइबर फ्रॉड के जरिए किए गए पैसे को मंगवाता है. उसके बाद इसी गिरोह का दूसरा सदस्य एटीएम के जरिए उस पैसे को पटना के विभिन्न एटीएम से निकाल कर वह अपने सरगना तक पहुंचाने का काम करते हैं.