पटना: पीएमसीएच के मरीज अब देख सकेंगे कि उनका इलाज कौन से डॉक्टर करने वाले हैं. अस्पताल प्रबंधन की तरफ से इमरजेंसी वॉर्ड के बाहर डिजिटल बोर्ड लगाया जाएगा. जिस पर मरीजों को अपने डॉक्टर की पूरी जानकारी मिलेगी.
PMCH के मरीजों को मिलेगी डॉक्टरों की पूूरी जानकारी, इमरजेंसी वार्ड के बाहर लगेगा डिजिटल बोर्ड
पटना मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया कि इमरजेंसी के विभिन्न वार्डों में डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा. इसमें ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों का नाम, इलाज कर रहे डॉक्टर का नाम और उनकी शिफ्ट की पूरी जानकारी दिखाई जाएगी.
मरीजों को मिलेगी पूरी जानकारी
पटना मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया कि इमरजेंसी वॉर्ड में डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा. इसमें ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों का नाम, इलाज कर रहे डॉक्टर का नाम और उनके शिफ्ट की पूरी जानकारी दिखाई जाएगी.
बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने के आदेश
इस डिजिटल बोर्ड के माध्यम से मरीजों को अपने डॉक्टर का नाम और उनकी शिफ्ट के बारे में जानने में आसानी होगी. इसके साथ ही अस्पताल के प्राचार्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के आदेशानुसार पीएमसीएच में स्वास्थ्य सेवा और अन्य बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने को लेकर सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश दे दिया गया है.