पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मुजफ्फरपुर बॉयलर ब्लास्ट (Muzaffarpur Boiler Blast) हादसे में मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्विटर लिखा कि बिहार के मुजफ्फरपुर की एक फैक्ट्री में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
ये भी पढ़े:मुजफ्फरपुर हादसा: CM नीतीश ने जांच के लिए भेजी टीम, कहा- दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने (CM Nitish on Muzaffarpur Blast) हादसे में मारे गए सभी मृतकों के परिजनों को 4 लाख अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने हादसे में घायलों का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है. साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है. मुख्यमंत्री ने इस घटना की जांच के निर्देश दिए हैं. इसकी जांच के लिए पटना से अधिकारियों की टीम भेजी जा रही है. घटना के लिए जिम्मेवार लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.