नई दिल्ली/पटना: साल के पहले ‘मन की बात’ का प्रसारण गणतंत्र दिवस पर हुआ. इस दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली में काम कर रहे बिहार के शैलेश के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रति लगाव, उनके अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अलग-अलग हैशटैग के इस्तेमाल की सराहना की.
पीएम मोदी ने किया बिहार के शैलेश का जिक्र
पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि मुझे एक बहुत ही प्यारा पत्र मिला है, बिहार के शैलेश का. वैसे तो, अभी वो बिहार में नहीं रहते हैं. उन्होंने बताया है कि वो दिल्ली में रहकर किसी एनजीओ में काम करते हैं. ‘मन की बात’ के 61वें एपिसोड में पीएम मोदी ने शैलेश का जिक्र किया.
शैलेश ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कही ये बात
बिहार के शैलेश ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि मोदी जी, आप हर मन की बात में कुछ अपील करते हैं. मैंने उनमें से कई चीजों को किया है. इन सर्दियों में मैंने लोगों के घरों में से कपड़े इकट्ठे कर जरूरतमंदों को बांटे हैं. मैंने ‘मन की बात’ से लेकर कई चीजों को करना शुरू किया. लेकिन फिर धीरे-धीरे कुछ मैं भूल गया और कुछ चीजें छूट गईं.
शैलेश ने पीएम मोदी से मांगा ऑटोग्राफ
मैंने इस साल ‘मन की बात’ को लेकर एक चार्टर बनाया है, जिसमें इन चीजों की एक लिस्ट बना डाली है. जैसे लोग नए साल पर न्यू ईयर रिजोल्यूशन बनाते हैं. मोदी जी, यह मेरे नए साल का सोशल रिजोल्यूशन है. मुझे लगता है कि यह सब छोटी-छोटी चीजें हैं, लेकिन बड़ा बदलाव ला सकती हैं. क्या आप इस चार्टर पर अपने ऑटोग्राफ देकर मुझे वापस भेज सकते हैं.
11 बजे की जगह शाम 6 बजे हुआ प्रसारण
यह ‘मन की बात’ का 61वां एपिसोड था. इस बार इस कार्यक्रम का प्रसारण 11 बजे की जगह शाम 6 बजे हुआ. सुबह के समय गणतंत्र दिवस समारोह और प्रधानमंत्री की अन्य व्यस्तताओं के चलते कार्यक्रम का समय बदला गया. इससे पहले प्रधानमंत्री की 'मन की बात’ 29 दिसंबर को प्रसारित हुई थी.