बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार के साथ की बैठक, 300 केन्द्रों पर लगेंगे टीके - टीकाकरण के लिए पूरी तैयारी

वैक्सीन के लिए सभी स्थानों पर कोल्ड चैन बनाए रखने की भी पूरी तैयारी की गई है. मुख्यमंत्री ने भी कहा था कि वैक्सिंन के लिए सरकार की ओर से हर तरह की तैयारी की गई है.

pm modi meeting with cm nitish
pm modi meeting with cm nitish

By

Published : Jan 12, 2021, 6:31 AM IST

पटना:16 जनवरी से पूरे देश के साथ बिहार में भी कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो जाएगी. टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की. देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी बैठक में मौजूद थे.

बैठक में केंद्र सरकार की ओर से की गई तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई. बिहार में भी कोरोना वैक्सीन दिये जाने से पहले 114 स्थानों पर 2 जनवरी और 8 जनवरी मैंने दो बार ड्राई रन हो चुका है . बिहार में 16 जनवरी को 300 स्थानों पर टीकाकरण की शुरुआत होगी. प्रधानमंत्री के साथ बैठक में बिहार की ओर से मुख्यमंत्री के अलावा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और आला अधिकारी भी मौजूद थे.

टीकाकरण के लिए पूरी तैयारी

वैक्सीन टीकाकरण के लिए 5 सदस्यीय टीम का गठन प्रत्येक केंद्रों के लिए किया गया है, जिनके द्वारा एक केंद्र पर एक दिन में 100 लोगों को टीका दिया जायेगा. अभी फिलहाल कोविड पोर्टल पर निबंधित 4 लाख 67 हजार 684 लाभार्थी निबंधित हुए हैं. वैक्सीन भंडारण के लिए राज्य स्तर पर एक टीका औषधि भंडार, क्षेत्रीय स्तर पर 10, जिला स्तर पर 38 और प्रखंड स्तर पर 630 टीका औषधि भंडार की व्यवस्था की गई है.

बैठक के दौरान पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह.

इन जगहों पर होगा टीकाकरण

जिन 300 स्थानों पर टीकाकरण का शुभारंभ होना है, उनमें सभी 9 सरकारी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, 5 प्राइवेट कॉलेज (किशनगंज, कटिहार, मधुबनी, राहेतास एवं सहरसा), 21 सदर अस्पताल, 17 अनुमंडलीय अस्पताल, 208 प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी एवं सीएचसी), 1 नर्सिंग स्कूल (बक्सर), 3 रेफरल अस्पताल एवं शेष 36 प्राइवेट संस्थान शामिल हैं.

बेहतर कार्य के लिए बिहार को अवार्ड भी मिला

बिहार में कोरोना से मरने वालों का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से भी कम है. रिकवरी रेट भी काफी बेहतर है. कोरोना काल में बेहतर कार्य के लिए बिहार को केंद्र सरकार से अवार्ड भी मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय अधिकारियों की ओर से टीकाकरण को लेकर जो तैयारी केंद्र सरकार की ओर से की गई है पूरी जानकारी दी गई है.

14 जनवरी को हवाई मार्ग से आएगा टीका

वैक्सीन के लिए सभी स्थानों पर कोल्ड चैन बनाए रखने की भी पूरी तैयारी की गई है. मुख्यमंत्री ने भी कहा था कि वैक्सिंन के लिए सरकार की ओर से हर तरह की तैयारी की गई है. बिहार में सीरम इंस्टिट्यूट का वैक्सीन 14 जनवरी को हवाई मार्ग से पटना एयरपोर्ट पर आ जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details