ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / city

AES पर PM ने तोड़ी चुप्पी, बोले- बच्चों की मौत हमारी सरकार की विफलता - Rajya Sabha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने बिहार में चमकी बुखार से होने वाली मौतों पर दुख जताया.

राज्यसभा में बयान देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 5:31 PM IST

Updated : Jun 26, 2019, 7:25 PM IST

पटना: बिहार में चमकी बुखार से हो रही मौतों पर आखिरकार पीएम मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ दी. संसद के मॉनसून सत्र में पीएम मोदी ने एईएस के कारण 186 बच्चों की मौत पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि चमकी बुखार से बच्चों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है.

पीएम ने कहा कि यह हमारे लिए शर्म की बात है. यह हमारी सरकार की विफलता है. हमें इसे गंभीरता से लेना होगा. पीएम ने कहा कि मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं और मुझे यकीन है कि हम सामूहिक रूप से जल्द ही इस संकट से बाहर आ जाएंगे.

राज्यसभा में बयान देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

चमकी से इतने बच्चों की मौत
बता दें कि बिहार में एईएस से अब तक अलग-अलग जिलों में 186 बच्चों की मौत हुई है. इसमें सबसे ज्यादा बच्चों की मौत मुजफ्फरपुर में हुई है. वहीं हाजीपुर, समस्तीपुर, शिवहर, भागलपुर, बेगूसराय, भोजपुर और मोतिहारी में भी इस बीमारी से कुछ बच्चों की जान गई है.

विपक्ष ने उठाया चमकी का मुद्दा
गौरतलब है कि संसद के मॉनसून सत्र का आज 10वां दिन है. आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर संसद के दोनों सदनों पर चर्चा जारी है. विपक्ष ने चमकी का मुद्दा राज्यसभा में उठाया. जिसके बाद पीएम ने राज्यसभा में आज इसका जवाब दिया.

Last Updated : Jun 26, 2019, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details