पटना:राजधानीपटना के गांधी मैदान में बिहार दिवसके मौके पर फूड प्वाइजनिंग का मामला (Children Sick In Bihar Diwas Program) अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था. कि धनरूआ के महमदपुर प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के मध्याह्न भोजन में प्लास्टिक का चावल खिलाने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए घंटों जमकर बवाल काटा. इसको लेकर लोगों ने आगामी 26 तारीख को धनरूआ में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के सामने इस मामले को उठाने की बात कही है. वहीं इस पूरे मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर ने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.
ये भी पढ़ें-बिहार दिवस पर बच्चों के बीमार होने पर शिक्षा मंत्री सख्त, बोले- नहीं बख्शे जाएंगे दोषी अधिकारी
बच्चों को खाने में दिया गया प्लास्टिक का चावल:मिली जानकारी के अनुसार,धनरूआ प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय महमदपुर में बच्चों के खाने वाले चावल में प्लास्टिक का चावल मिलाकर दिया गया था. ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों के खाने में प्लास्टिक का चावल मिला है. जिससे बच्चे बीमार हो सकते है. यह एक बड़ी साजिश है. जिसकी जांच होनी चाहिए. एमडीएम का चावल स्कूल तक पहुंचाने वाले संवेदक और प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई होनी चाहिए. गांव के वार्ड सदस्य ने मामले में प्रधानाध्यापक और एमडीएम के चावल पहुंचाने वालों पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बच्चों के खाने में जहर मिलाया जा रहा है. जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.