बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना HC में NH पर 50-100 KM की दूरी पर ट्रामा सेंटर बनाये जाने को लेकर PIL दायर - ETV Bihar News

नेशनल हाइवे पर काफी सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. इसमें कई लोगों की जान चली जाती है. ऐसे में अगर नेशनल हाईवे पर ट्रामा सेंटर खोला जाए तो लोगों की जान बचायी जा सकती है. इस बाबत पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Patna High Court
Patna High Court

By

Published : May 31, 2022, 8:03 PM IST

पटना :बिहार राज्य में पड़ने वाले सभी नेशनल हाईवे (एन एच) पर ट्रामा सेंटर की स्थापना करने को लेकर एक जनहित याचिका पटना हाई कोर्ट में दायर (PIL In Patna High Court) की गई है. याचिकाकर्ता राजीव रंजन सिंह ने अपनी याचिका के जरिये संबंधित प्रतिवादियों को नेशनल हाईवे पर 50 से 100 किलोमीटर की दूरी पर ट्रामा सेंटर बनाये (Trauma Centre On National Highway) जाने को लेकर आदेश देने का अनुरोध अपनी जनहित याचिका में कोर्ट से किया है.

ये भी पढ़ें - पूर्व सांसद विजय कृष्ण और बेटे को पटना HC से बड़ी राहत, आजीवन कारावास की सजा से बरी

राज्य से लेकर केन्द्र तक आवेदन : याचिकाकर्ता का कहना है कि ट्रामा सेंटर बनाए जाने से नेशनल हाईवे पर होने वाली घटनाओं में होने वाली मौत को कम या टाला जा सकता है. इस मामले में याचिकाकर्ता ने भारत सरकार के सड़क, परिवहन व हाइवे मंत्रालय के सचिव व राज्य सरकार के मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों को अभ्यावेदन भी दिया है. याचिकाकर्ता का कहना है कि संबंधित प्रतिवादियों द्वारा अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है, इसलिए यह जनहित याचिका दायर की गई है.

क्या कहता है आंकड़ा : एनसीआरबी की रिपोर्ट की बात करें तो 2021 में देश में 3.54 लाख सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 1.33 लाख लोगों की जान गयी. आंकड़ों के अनुसार साल 2020 में देशभर में सड़क दुर्घटनाओं में 1.20 लाख लोगों की मौत हुई थी. जबकि 2019 में यह आंकड़ा 1.36 लाख और 2018 में 1.35 लाख था. इसमें ज्यादातर मौतें नेशनल हाईवे पर ही होते हैं.

ये भी पढ़ें - बिहार के NH और SH पर पर्याप्त संख्या में नहीं है पेट्रोल पंप? याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना HC ने मांगा जवाब

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details