पटना :बिहार राज्य में पड़ने वाले सभी नेशनल हाईवे (एन एच) पर ट्रामा सेंटर की स्थापना करने को लेकर एक जनहित याचिका पटना हाई कोर्ट में दायर (PIL In Patna High Court) की गई है. याचिकाकर्ता राजीव रंजन सिंह ने अपनी याचिका के जरिये संबंधित प्रतिवादियों को नेशनल हाईवे पर 50 से 100 किलोमीटर की दूरी पर ट्रामा सेंटर बनाये (Trauma Centre On National Highway) जाने को लेकर आदेश देने का अनुरोध अपनी जनहित याचिका में कोर्ट से किया है.
ये भी पढ़ें - पूर्व सांसद विजय कृष्ण और बेटे को पटना HC से बड़ी राहत, आजीवन कारावास की सजा से बरी
राज्य से लेकर केन्द्र तक आवेदन : याचिकाकर्ता का कहना है कि ट्रामा सेंटर बनाए जाने से नेशनल हाईवे पर होने वाली घटनाओं में होने वाली मौत को कम या टाला जा सकता है. इस मामले में याचिकाकर्ता ने भारत सरकार के सड़क, परिवहन व हाइवे मंत्रालय के सचिव व राज्य सरकार के मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों को अभ्यावेदन भी दिया है. याचिकाकर्ता का कहना है कि संबंधित प्रतिवादियों द्वारा अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है, इसलिए यह जनहित याचिका दायर की गई है.