पटना:मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान कई व्यक्तियों की आंखों की रौशनी खो जाने के मामले में पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर (PIL filed in Patna High Court for Muzaffarpur Case) की गई है. याचिका मुकेश कुमार और अन्य के द्वारा दायर की गई है.
ये भी पढ़ें-Muzaffarpur Eye Hospital Case : बड़ा सवाल- आंख तो गई, पर कब मिलेगा मुआवजा ?
याचिका के जरिये हाई लेवल कमेटी से जांच करवाने को लेकर आदेश देने का अनुरोध किया गया है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि कथित तौर पर आई हॉस्पिटल के प्रबंधन और राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा बरती गई अनियमितता और गैर कानूनी कार्यों की वजह से कई व्यक्तियों को अपना आंख खोना पड़ा. याचिका में कहा गया है कि राज्य सरकार के अधिकारियों को भी एक नियमित अंतराल पर अस्पताल का निरीक्षण करना चाहिए था.
कोर्ट को बताया गया कि जिम्मेदार अधिकारियों और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करनी चाहिए, क्योंकि इन्हीं की लापरवाही की वजह से सैकड़ों लोगों को अपनी आंखें गंवानी पड़ी. अस्पताल प्रबंधन और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आंख खोए व्यक्तियों को मुआवजा देने की मांग की गई है. पीड़ितों को सरकारी अस्पताल में उचित इलाज करवाने को लेकर आदेश देने की भी मांग की गई है.