पटना: राजधानी में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन ठप पड़ गया है. तेज बारिश के कारण सड़कें झील में तब्दील हो गईं हैं. आलम यह है कि लोगों का जीवन नाव के सहारे चल रहा है. पटना के हर गली, मोहल्ले, सड़कों पर इस कदर पानी भर गया है कि पैदल चलने वाले तो परेशान है हीं वाहनों का भी परिचालन इससे प्रभावित हो रहा है.
3 दिनों का रेड अलर्ट
गौरतलब है कि राजधानी में मौसम विभाग ने 3 दिनों का रेड अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को आपातकालीन बैठक बुलाई. वहीं, राजधानी पटना में हो रही लगातार बारिश को लेकर जिला प्रशासन भी काफी सतर्क दिख रहा है. इस बाबत पटना जिलाधिकारी कुमार रवि और एसएसपी गरिमा मलिक ने नगर निगम की टीम के साथ पटना कुर्जी संप हाउस से लेकर एनआईटी घाट संप हाउस तक का निरीक्षण किया.
राजेन्द्र नगर इलाके में बारिश के चलते 5 फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया. इसी बीच एक एक रिक्शा वाला फंस गया. काफी मुश्किल के बाद वो अपने रिक्शे को वहां से बाहर निकाल पाया.