पटना:पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) में 27 सितंबर से पहले की तरह सामान्य फिजिकल अदालती सुनवाई शुरू होगी. पटना हाई कोर्ट के तीनों अधिवक्ता संघों के समन्वय समिति के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पटना हाई कोर्ट के तीनों अधिवक्ता संघों के समन्वय समिति की पूरी टीम हाई कोर्ट की सुरक्षा समिति से मिली. इसमें जस्टिस ए. अमानुल्लाह (Justice A. Amanullah), जस्टिस आशुतोष कुमार (Justice Ashutosh Kumar), जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद (Justice Rajiv Ranjan Prasad) व जस्टिस अरविंद श्रीवास्तव (Justice Arvind Srivastava) शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: बैंक खातों की डिटेल्स लीक होने की आशंका से पटना हाई कोर्ट के वकील परेशान
सुरक्षा समिति के साथ बैठक के बाद चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) ने आगामी 27 सितंबर से फिजिकल कोर्ट शुरू करने की घोषणा की. इस पूरे मामले में चीफ जस्टिस का रुख भी सकारात्मक रहा.
यह भी तय हुआ है कि कोर्ट के पांच दिनों के कार्य दिवस में चार दिन फिजिकल और एक दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में कामकाज होगा. कोर्ट में प्रवेश के लिये हाई कोर्ट परिसर के तीन मुख्य गेट को खोले जाएंगे. वकील संघों को भी दस-दस वकीलों के नाम सुझाने को कहा गया है. वे प्रवेश द्वार पर वकीलों की पहचान करेंगे.