पटना: फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में 3 नवंबर को मतदान होना है. मतदान से पहले लोगों का गुस्सा यहां फूट पड़ा है. पुनपुन प्रखंड स्थित मुसनापर गांव मे ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीण मतदान केंद्र गांव में ही बनवाने की मांग कर रहे हैं.
पटना: मुसनापर गांव में बूथ नहीं बनने पर ग्रामीणों ने दी वोट बहिष्कार की चेतावनी
पटना के मुसनापर गांव में मतदान केंद्र बनाने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. लोगों ने बूथ नहीं तो वोट नहीं के नारों के साथ प्रदर्शन किया. ग्रामीणो ने सामूहिक तौर पर वोट बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी है.
फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की परेशानी
परिसिमन मे बदलाव के बाद यह क्षेत्र फुलवारी विधानसभा के अंतर्गत आता है. 3 नवंबर को यहां भी मतदान होना है.जिसको लेकर ग्रामीणों के बीच गांव मे ही मतदान केंद्र बनाने की मांग को लेकर लगातार कई दिनो से आंदोलन कर रहे है. ग्रामीणों की माने तो मुसनापर गांव मे दो हजार वोटर है. और सभी मतदाता 3 किलोमीटर पैदल चल कर दूसरे गांव फैजलचक वोट देने जाते है. जिसको लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पुरुष वर्ग के लोग तो वोट देने चले जाते हैं. मगर महिलाओं को बहुत परेशानी होती है.
बूथ नहीं तो वोट नहीं
गांव में बूथ नहीं होने से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. गांव से बाहर निकलने के बाद स्टेट हाईवे पार करना पड़ता है. जिसको लेकर परेशानी और बढ़ जाती है. ग्रामीणों की माने तो मुसनापर गांव में एक प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र है, जिसे सहायक मतदान केंद्र के रूप मे बनाया जा सकता है. वैसे भी कोरोना काल मे चुनाव आयोग ने साफ निर्देश जारी किया है कि एक बूथ पर एक हजार से अधिक वोटर नहीं रखा जायेगा. जबकी मुसनापर गांव मे आबादी करीब दो हजार है इसलिए आबादी के हिसाब से मुसनापर गांव मे ही बूथ बनाने की मांग लोग कर रहे हैं.