बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव परिणामों के बाद हिंसा की तो खैर नहीं, PHQ ने सभी जिलों के SP को दिए कड़े निर्देश

बिहार पंचायत चुनाव के परिणाम के बाद हो रही हिंसा की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को कड़े निर्देश दिए हैं. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना
पटना

By

Published : Oct 27, 2021, 6:25 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 7:35 PM IST

पटना:बिहारपंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के परिणाम के बाद होने वाली हिंसक घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) गंभीर हो गया है. बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं. ऐसे में कुछ जगहों पर चुनाव के परिणाम आने के बाद हार और जीत को लेकर हिंसक घटनाएं घटित हुई हैं.

ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में मतगणना केंद्र पर पुलिस ने भांजी लाठी, समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

हिंसक घटनाओं के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पंचायत चुनाव के परिणाम के बाद हिंसा पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, चुनाव परिणाम के बाद जीतने वाले प्रत्याशी और हारने वाले उम्मीदवारों की गतिविधियों पर संबंधित थाने को कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

देखें वीडियो

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक विजयी और पराजित उम्मीदवारों का अगर आपराधिक इतिहास रहा है, तो निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए उनसे बांड भी करवाने का निर्देश दिया गया है. बांड भरवाने के बाद भी किसी तरह की आपराधिक घटना में संलिप्त पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-धनरूआ गोलीकांड: MLA ने मृतक के आश्रित 50 लाख व नौकरी देने की मांग की

''सख्त निर्देश है कि उम्मीदवार द्वारा विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा और विजय जुलूस के दौरान अगर हथियारों का प्रदर्शन करते पकड़े जाएंगे, तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा विजय जुलूस में लाइसेंसी हथियार से फायरिंग किए जाने पर संबंधित शख्स के लाइसेंस को रद्द किया जाएगा. अगर अवैध हथियार से फायरिंग की जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.''-जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

पुलिस मुख्यालय के द्वारा सभी जिले के एसपी सहित सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि पंचायत चुनाव के मतदान से लेकर मतगणना तक पुलिस को कड़ी नजर रखनी होगी. जब परिणाम आ जाए तो दो गुटों के बीच किसी तरह का तनाव ना हो और हिंसक झड़प रोकने के भी पुलिस को निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा पुलिस मुख्यालय के द्वारा जातिगत तनाव पर भी पुलिस को पैनी नजर रखने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें-धनरूआ पुलिस-पब्लिक झड़प: गोलीबारी में युवक की मौत, जांच करने पहुंचे पटना SSP

पुलिस मुख्यालय का मानना है कि उम्मीदवार जीते चाहे हारे उसे शालीनता और मर्यादा बरतना चाहिए. उन्होंने आम लोगों के साथ-साथ उम्मीदवारों से अपील करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देश और कानून का पालन किया जाए.

Last Updated : Oct 27, 2021, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details