पटना:पटना लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (Public Health Engineering Department) के मंत्री रामप्रीत पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी के मौसम में अभी तक किसी भी जिले से वाटर लेवल डाउन होने की शिकायत नहीं आई है, लेकिन विभाग अपने स्तर से हरसंभव पहले से ही तैयारी कर ली है. प्रदेश में पीएचईडी विभाग द्वारा जितने भी चापाकल लगाए गए हैं और वह खराब हो गए हैं तो उनकी मरम्मती का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-PHED मंत्री ने स्वीकारी नल जल योजना में गड़बड़ी की बात, कहा- 'कुछ गड़बड़ तो हुआ है'
हर घर नल का जल से नियमित जलापूर्ति:मंत्री रामप्रीत पासवान ने बताया कि हर घर नल का जल (Har Ghar Nal ka Jal) द्वारा लक्षित 56,544 वार्डों में से 55,651 वार्डों में काम पूरा हो चुका है. लगभग 82.36 लाख परिवारों को नियमित जलापूर्ति की जा रही है. इतना ही नहीं जलापूर्ति योजना के मॉनिटरिंग के लिए सेंसर आधारित आईओटी मॉनिटरिंग प्रणाली अधिस्थापित किया गया है. नल जल योजना में किसी प्रकार की कोई बाधा ना पहुंचे इसके लिए मरम्मती दल ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया है. जिसमें एक प्लंबर और दो हेल्पर रहते हैं. जो जलापूर्ति में व्यवधान की शिकायत प्राप्त होते ही निर्धारित अवधि में जलापूर्ति सुनिश्चित कराते हैं. विभाग द्वारा 4095 पंचायतों में मरम्मती दल तैनात किए गए हैं.
जल चौपाल से बताया पानी का महत्व: इसके साथ ही मंत्री ने बताया कि प्रत्येक महीने के प्रथम गुरुवार को विभाग के नियंत्राधीन 56,544 वार्डों में जल चौपाल आयोजित किया जा रहा है. जल चौपाल के माध्यम से लोगों को जल का महत्व समझाया जा रहा है. साथ में पंप ऑपरेटर ग्राम पंचायत के वार्ड क्रियान्वयन और प्रबंधन समिति के साथ बैठककर आयोजन की समीक्षा करते हैं. नल जल योजना में हो रही शिकायतों को लेकर पूरे राज्य के लिए टोल फ्री नंबर 1800 1231 121 पर कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की शिकायत कर सकता है.