बिहार

bihar

ETV Bharat / city

PHED मंत्री ने स्वीकारी नल जल योजना में गड़बड़ी की बात, कहा- 'कुछ गड़बड़ तो हुआ है'

बिहार में तापमान लगातार बढ़ने लगा है और जो मौसम विभाग का पूर्वानुमान है, उसके अनुसार इस बार भीषण गर्मी पड़ेगी. बिहार में हर साल कई जिलों में सूखा पड़ता है. ऐसे में पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान (PHED Minister Rampreet Paswan) ने दावा किया है कि इस बार पानी की किल्लत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि लोगों तक शुद्ध पेयजल (Pure Drinking Water) पहुंचाया जा रहा है.

नल जल योजना में गड़बड़ी
नल जल योजना में गड़बड़ी

By

Published : Mar 6, 2022, 3:21 PM IST

Updated : Mar 6, 2022, 3:34 PM IST

पटना:बिहार केपीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान (PHED Minister Rampreet Paswan) ने माना है कि बिहार में नल जल योजना में गड़बड़ी (Irregularities in Nal Jal Yojana) हुई है. हालांकि उन्होंने कहा कि जो भी इस गड़बड़ी में संलिप्त पाए गए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई भी हुई है. मंत्री ने कहा कि पहाड़ी इलाकों को छोड़ दें तो राज्य के ज्यादातर जगहों पर शुद्ध पेयजल (Pure Drinking Water) लोगों को पहुंचाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: नल जल योजना का काम कर रही कंपनियों को PHED विभाग से लेना होना NOC: रामप्रीत पासवान

नल जल योजना में गड़बड़ी: नल जल योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर विभागीय मंत्री रामप्रीत पासवान ने माना कि नल जल योजना में गड़बड़ी हुई है और इसको लेकर लोग जेल भी गए हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने वार्ड पार्षद और मुखिया पर भरोसा किया लेकिन कई लोगों ने गड़बड़ी की है.

गड़बड़ी करने वाले हवालात में:मंत्री ने कहा कि उनके भी विधानसभा क्षेत्र में गड़बड़ी हुई है. हालांकि उस मामले में वार्ड पार्षद और मुखिया जेल गए हैं. इसके अलावे कई पंचायत समिति सदस्य भी जेल भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद अधिकांश जगहों पर शुद्ध पेयजल लोगों को पहुंचाया जा रहा है.

नहीं होगी पानी की किल्लत: रामप्रीत पासवान ने दावा किया कि इस बार पानी की किल्लत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि लोगों को हम लोग शुद्ध पेयजल पहुंचा रहे हैं. गर्मी को लेकर भी विभाग ने तैयारी कर रखी है.

ये भी पढ़ें: बोले रामप्रीत पासवान- 97% लोगों के घरों तक पहुंचा शुद्ध पेयजल, सिर्फ 3% हैं वंचित

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 6, 2022, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details