पटना:बिहार केपीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान (PHED Minister Rampreet Paswan) ने माना है कि बिहार में नल जल योजना में गड़बड़ी (Irregularities in Nal Jal Yojana) हुई है. हालांकि उन्होंने कहा कि जो भी इस गड़बड़ी में संलिप्त पाए गए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई भी हुई है. मंत्री ने कहा कि पहाड़ी इलाकों को छोड़ दें तो राज्य के ज्यादातर जगहों पर शुद्ध पेयजल (Pure Drinking Water) लोगों को पहुंचाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: नल जल योजना का काम कर रही कंपनियों को PHED विभाग से लेना होना NOC: रामप्रीत पासवान
नल जल योजना में गड़बड़ी: नल जल योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर विभागीय मंत्री रामप्रीत पासवान ने माना कि नल जल योजना में गड़बड़ी हुई है और इसको लेकर लोग जेल भी गए हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने वार्ड पार्षद और मुखिया पर भरोसा किया लेकिन कई लोगों ने गड़बड़ी की है.