पटना: बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम (PETROL DIESEL PRICE IN BIHAR) लगातार घट-बढ़ रहे हैं. राजधानी पटना सहित कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ें हैं. वहीं कुछ जिलों में इनके दामों में मामूली गिरावट हुई है. सोमवार को पटना में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 106.52 रुपए प्रति लीटर हो गई. वहीं, डीजल 91.67 रुपए प्रति लीटर है. रविवार की अपेक्षा आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 0.62 पैसे और 0.58 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
इन्हें भी पढ़ें- तस्वीरों में देखें अभिनेत्री नेहा शर्मा की दिलकश अदाएं
भागलपुर में पेट्रोल की कीमत 107.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.24 रुपये प्रति लीटर है. वहीं गया में पेट्रोल की कीमत 106.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.10 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा पूर्णिया में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 108.49 और 93.49 रुपये प्रति लीटर है. दरभंगा में पेट्रोल की कीमत 107.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर है. जबकि मुजफ्फरपुर में पेट्रोल और डीजल क्रमश 106.72 रुपये प्रति लीटर और 91.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.