पटनाः नया साल शुरू होते ही जनता की जेब पर सरकार की तिरछी नजर है. सरकार ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ा दी है. बीती रात से पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दर लागू हो गए हैं. कीमत बढ़ने के बाद पटना में पेट्रोल 80.08 तो डीजल 73.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
जनता है त्रस्त
पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल भराने आए लोगों ने कहा कि सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लगा पा रही है. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे आम जनता त्रस्त है. सरकार को बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाना चाहिए. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से सभी चीजों के दाम बढ़ जाते हैं.