पटना: कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों में 21 दिनों तक लॉक डाउन की घोषणा की है. इन परिस्थिति में बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से जनता की समस्याओं के ऊपर लगातार निगाह रखी जा रही है. विभाग समाधान की दिशा में लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसको लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा ने बिहार के सभी नगर निकाय में लोगों से 1 महीने तक किसी भी तरह का टैक्स नहीं लेने का आदेश जारी किया है. इन विषम परिस्थितियों में किसी भी प्रकार का विलंब शुल्क जनता को नहीं देना होगा.
Lockdown में आम लोगों को सरकार का तोहफा, 1 महीने तक टैक्स से छूट - Minister of Urban Development and Housing Department Suresh Sharma
कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों में 21 दिनों तक लॉक डाउन की घोषणा की है. इसको लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सुरेश शर्मा ने बिहार के सभी नगर निकाय में लोगों से 1 महीने तक किसी भी तरह का टैक्स नहीं लेने का आदेश जारी किया है. इन विषम परिस्थितियों में किसी भी प्रकार का विलंब शुल्क भी जनता को नहीं देना होगा.
लोगों के संपर्क में है विभाग
नगर विकास एवं आवास विभाग जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करेगा. इस महामारी में नगर विकास एवं आवास विभाग मुस्तैदी से काम कर रहा है और जनता के सहयोग के लिए लगातार विभाग लोगों के संपर्क में है. राज्य के सभी नगर निकाय की ओर से लगातार हर वार्ड में कीटनाशक दवा के छिड़काव के साथ सफाई व्यवस्था भी कराई जा रही है. मेयर और नगर आयुक्त की देखरेख में पटना सहित सभी नगर निकाय में आम लोगों की सहूलियत के लिए काम किया जा रहा है.
पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार आम लोगों की सहयोग के लिए हर विभाग के साथ समीक्षा बैठक भी कर रहे हैं. ताकि किसी भी आम नागरिक को कोई परेशानी ना हो. पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है. ऐसी स्थिति में लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.