बिहार

bihar

ETV Bharat / city

PMCH में शव देने के बदले मांगे 500, परिजनों ने काटा बवाल - nh-31

पांच दिन पहले हुए सड़क हादसे में मौत के बाद भी केदार के परिजनों को अभी तक उसका शव नहीं मिल सका है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पीएमसीएच के कर्मचारी शव लौटाने के लिए 500 रुपये की मांग कर रहे हैं. इसके खिलाफ उन्होंने एनएच 31 पर हंगामा किया.

लोगों ने किया हंगामा

By

Published : Oct 26, 2019, 12:05 PM IST

PMCH में शव देने के बदले मांगे 500, परिजनों ने काटा बवाल

पटना: बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित एनएच 31 पर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. इस कारण कई घंटो तक यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप रही. कई वाहन फंसे रहे, आम लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हुई.

सड़क हादसे में गई थी जान
दरअसल, 22 अक्टूबर को हासनचक के पास बाइक और ऑटो की भीषण टक्कर हुई थी. इस घटना में तीन लोगों को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया था. घायलों में एक शख्स गुलाबबाग का रहने वाला केदार चौधरी था. लेकिन अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी पहचान नहीं हो सकी थी.

आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

घूस मांगने का आरोप
दो दिन बाद मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इसे देखकर उसके परिजन पीएमसीएच पहुंचे और शव की मांग की. परिजनों के कई प्रयासों के बावजूद भी अभी तक केदार चौधरी का शव उन्हें नहीं सौंपा गया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पीएमसीएच के कर्मचारी शव लौटाने के लिए 500 रुपये की मांग कर रहे हैं.

लोगों ने किया हंगामा
इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 31 को पूरी तरह से जाम कर दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, जिसके काफी देर बाद लोग शांत हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details